aiims delhi what is aiims world affairs

AIIMS क्या है ? पढ़िए पूरी जानकारी

बचपन में जब भी आप से पूछा जाता था के आप बड़े होकर क्या बनेंगे तो लोग अक्सर कहा करते थे कि डॉक्टर बनेंगे और वाकई में सच में अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग किसी और फील्ड में निकल जाते लेकिन अगर आप डॉक्टरी लाइन से वाकई में प्यार करते हैं और अगर आपका इंटरेस्ट इस फील्ड में आने का है तो यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है World Affairs के इस ब्लॉग में अगर आप ही मेडिकल किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं |

AIIMS
AIIMS

तो आपने AIIMS का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि हर मेडिकल स्टूडेंट इसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है क्योंकि मेडिकल कॉलेजेस में AIIMS सबसे ज्यादा बेस्ट माना गया है ऐसे में इस कॉलेज से जुड़ी सभी जानकारियां आपको जरूर पता होनी चाहिए इसीलिए World Affairs आज की इस Blog में आप के लिए AIIMS से जुड़ी सभी जानकारियां आपके लिए इस ब्लॉग में लेकर आया है इसलिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर देखें तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं के AIIMS क्या है|

AIIMS की फुल फॉर्म है All India Institute Of Medical Science

यानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS हायर एजुकेशन के ऐसे मेडिकल कॉलेज है जो के autonomous government public colleges का एक ग्रुप है यानी AIIMS उच्च शिक्षा के सार्वजनिक चिकित्सा संस्थानों का एक समूह है इस ग्रुप का सबसे पुराना AIIMS इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में है |

अभी इंडिया में टोटल 15 AIIMS यानी AIIMS New Delhi, AIIMS Bhopal, AIIMS Bhubaneswar, AIIMS Jodhpur, AIIMS Patna, AIIMS Raipur, AIIMS Rishikesh, AIIMS Raebareli, AIIMS Mangalgiri, AIIMS Nagpur, AIIMS Gorakhpur, AIIMS Bathinda, AIIMS Bibinagar, AIIMS Kalyani और AIIMS Deoghar है और 8 AIIMS Institute और बनाए जा रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर राज्य में एक AIIMS खोलना चाहते हैं ताकि भारत के हर राज्य के हर नागरिक को आसानी से सही ट्रीटमेंट मिल सके जो कि बहुत ही अच्छी बात है |

और हम यह उम्मीद करते हैं कि हर राज्य में बहुत जल्द हमें AIIMS देखने को मिलेंगे तो आइए आगे जानते हैं के AIIMS की स्थापना कब हुई |

AIIMS की स्थापना जवाहरलाल नेहरू जी के सपने पर आधारित है नेहरू जी चाहते थे दक्षिण पूर्वी एशिया में मेडिकल और रिसर्च की गति बनाए रखने के लिए एक केंद्र होना चाहिए और उनके इस देखे गए सपने को पूरा करने के लिए उनके द्वारा सिफारिशें और प्रस्ताव बनाए गए और साल 1952 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी के AIIMS की नीव रखी गई और साल 1956 में AIIMS की स्थापना हुई और इस स्थापना के साथ अब यह जानते हैं की AIIMS के उद्देश्य क्या है |

पहला AIIMS उद्देश्य यही है कि AIIMS की सभी ब्रांच में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन मैं स्टडी का एक पैटर्न विकसित किया जा सके ताकि सभी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एजुकेशन का एक हार्ड स्टैंडर्ड शो किया जा सके और मेडिकल फील्ड में काम करने वालों को एक ही जगह पर सबसे अच्छी एजुकेशन और ट्रेनिंग दी जा सके और मेडिकल फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर आत्मनिर्भरता लाई जा सके अब उद्देश्य के बाद जानते हैं के AIIMS के कार्य क्या क्या है

मेडिकल के फील्ड में यूजी और पीजी लेवल पर स्टडी की सुविधा देना, नर्सिंग और डेंटल ट्रीटमेंट की एजुकेशन देना, एजुकेशन में इनोवेशन लाना, देश की हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करने के लिए काबिल टीचर तैयार करना और कम्युनिटी बेस्ड स्टडी और रिसर्च करना इसी के साथ अगर बात करें एम्स में कौन-कौन से कोर्सेज चलाए जाते हैं |

तो एम्स में स्टडी और रिसर्च के इलावा मरीजों की देखभाल के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए एम्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्सेज चलाए जाते हैं एम्स में एक नर्सिंग कॉलेज में चलाया जाता है मेडिकल रिसर्च के फील्ड में एम्स सबसे आगे है और हर साल इस कॉलेज से 600 से भी ज्यादा रिसर्च वर्क पब्लिश किया जाता है यहां 42 यानी के सब्जेक्ट में स्टडी और रिसर्च होती है दोस्तों देश के इस सबसे बड़े और माननीय कॉलेज में अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं |

तो आपको यह पता होना चाहिए एम्स हर साल ऑल इंडिया लेवल पर MBBS फोर्स एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता है और इसी शाम के रिजल्ट के बेस पर एम्स के अलग-अलग ब्रांचेस में एडमिशन दिया जाता है और यह एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट इंग्लिश फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12th पास होना जरूरी है जिसमें 60% मार्क्स होना जरूरी है |

AIIMS Bhuvneshwar
AIIMS Bhuvneshwar

इसके अलावा एक और इंपॉर्टेंट बात यह है कि इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की कम से कम उम्र 17 साल होनी जरूरी है ऐम्स से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हमने आपको इस ब्लॉग में देने की पूरी कोशिश की है और World Affairs को पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारियां अच्छी और यूज़फुल लगी होंगी तो इस ब्लॉग को उन लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो कि इस बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं या उनका सपना है मेडिकल फील्ड में आने का इसी के साथ अगर आपका भी यह सपना है |

तो हमारी तरफ से आपको ऑल द बेस्ट और बाकी जिस भी सब्जेक्ट के बारे में आप जाना चाहते हैं और जिस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं या फिर सर्च कर रहे हैं या आपके कैरियर को लेकर आपका कोई भी सवाल है तो तो प्लीज हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और हम पूरी कोशिश करेंगे आपके उन सभी सवालों के जवाब देने की और आपको यह वाला ब्लॉग कैसा लगा |

ये भी पढ़े : डिजिटल हेल्थ कार्ड क्या होता है , कैसे बनवाये

हमें यह भी लिखकर जरूर बताएं और साथ ही ऐसी और जानकारियां आप हर रोज हर दिन हर टाइम चाहते हैं कि आपको सबसे पहले मिले तो उसके लिए सब्सक्राइब कर लीजिए हमारे ब्लॉग को और साथ में बैल आइकन को भी प्रेस कर दीजिए मुलाकात होगी आपसे अगली ब्लॉग में धन्यवाद |

Rate this post