Best Places to visit in Chandigarh | चंडीगढ़ में घुमने के लिए लुभावनी जगह
नमस्कार दोस्तो मैं हू दक्ष और मैं फिर से स्वागत करता हू आप सब का हमारे ब्लॉग वर्ल्ड अफेयर्स में और आज बात करेंगे पंजाब और हरियाणा की एकमात्र संयुक्त कैपिटल चंडीगढ़ के बारे में तो चलिए जानते हैं चंडीगढ़ में घूमने लायक 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में तो चलिए शुरुआत करते हैं नंबर 10 से…places to visit in Chandigarh
Chandigarh tourist places :
नंबर 10 पर है पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यह स्टेडियम एसोसिएशन इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है लेकिन चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित होने के कारण आमतौर पर स्टेडियम मोहाली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है स्टेडियम की दर्शको के बैठने की क्षमता 27,000 मानी जाती है इस स्टेडियम में सबसे पहला इंटरनेशनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 22 नवंबर 1993 में खेला गया था

Iskcon Temple in Chandigarh | इस्कोन मंदिर चंडीगढ़ में धार्मिक स्थल
नंबर 9 :
इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण और राधा जी को समर्पित यह खूबसूरत मंदिर चंडीगढ़ के sector-36b में बना हुआ है । शनिवार को छोड़कर हर दिन सुबह 4:30 से 5:00 सुबह 7:00 से दोपहर के 1:00 और शाम के 4:00 से रात के 8:30 बजे तक खुला रहता है और शनिवार के दिन पूरा दिन खुला रहता है भगवान कृष्ण की ये पवित्र जगह चंडीगढ़ की सबसे प्रमुख धार्मिक केंद्र मानी जाती है |

एतिहासिक ईमारत | Fateh Burj in Mohali
नंबर 8 :
फतेह बुर्ज मोहाली के चप्पर चिरी में स्थित भारत की सबसे ऊंची मीनार है जो 328 फीट यानी कि 100 मीटर ऊंची है यह एक ऐतिहासिक स्मारक है जो की बाबा बंदा सिंह बहादुर को समर्पित है जिन्होंने मुगली कमांडर वजीर खान को सन 1710 में चप्पल चिड़ी में हराया था |
Shopping Mall in Chandigarh | शौपिंग मॉल चंडीगढ़ में एलानते मॉल बहोत ही शानदार है
नंबर 7: Places to visit in Chandigarh at night
पर है एलण्टे मॉल (Elante Mall) चंडीगढ़ का सबसे बड़ा और साथ ही साथ भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में माना जाता है जहां पर कई ब्रांड के शोरूम प्ले ज़ोन फूड एरिया और मल्टीप्लेक्स को देखा जा सकता है यह मॉल 20 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जो चंडीगढ़ घूमने आने वाले के लिए सबसे प्रमुख शॉपिंग केंद्र है |

Museum and Art Galley in Chandigarh Sector 10 Chandigarh | चंडीगढ़ में म्यूजियम और आर्ट गैलरी सेक्टर १० में
नंबर 6 :
गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में स्थित म्यूजियम और आर्ट गैलरी पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय है जहां पर गण धारा के पत्थर की मूर्तियां पुराने पाषाण कलाकृतियां और अन्य शिलकृतियों को देखा जा सकता है यहा पर एक रिफ्रेन्स पुस्तकाल्य भी मौजूद है जहा पर आर्ट और कल्चर से जुड़े 6000 से भी ज्यादा पुस्तक देखे जा सकते हैं चंडीगढ़ का यह शानदार म्यूजियम भारतीय इतिहास और संस्कृति को बखूबी ब्यान करता है पर है |

Tourist places near Chandigarh with in 100KM | चंडीगढ़ के १०० किलोमीटर के दायरे में घुमने लायक अच्छी जगह
नंबर 5 :
Hill Stations Near Chandigarh
पिंजोर गार्डन चंडीगढ़ से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत उधान का निर्माण 17वी शताब्दी में पटियाला राजवंश के राजा यादविंदर सिंह जी ने करवाया था इसीलिए इसे यादविंदर गार्डेन के नाम से भी जानी जाती है लेकिन पिंजौर में स्थित होने के कारण आमतौर पर पिंजोर गार्डेन के नाम से ही जानी जाती है उधान के साथ पर्यटक यहा पर खूबसूरत फवारे फूलों के बागीचे मंदिर खुला संग्रहालय और एक चिड़ियाघर को भी देख सकते हैं |

Chattbir Zoo in Chandigarh | छतबीर चिड़ियाघर चंडीगढ़ में
नंबर 4 :
छतबीड़ जू यह शानदार जगह शहर से 17 किलोमीटर की दूरी पर चंडीगढ़ पटियाला रोड पर स्थित है तकरीबन 202 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले जूलॉजिकल पार्क को उत्तर भारत के सबसे बड़े जियोलॉजिकल पार्क के रूप में जाना जाता है प्रकीर्तिक जंगलों के माहौल में स्थित इस जू में स्तनपाये पक्षी और सरीसृप की 90 से भी ज्यादा अधिक प्रजाति पाई जाती है लेकिन यहा का सबसे मुख्य आकर्षण यहां पर मौजूद रॉयल बंगाल टाइगर है |

Dr Jakir Hussain Rose Garden in Chandigarh | डॉ जाकिर हुसैन द्वारा निर्मिर रोज गार्डन चंडीगढ़ में
नंबर 3 :
जाकिर हुसैन रोज गार्डन सन 1967 में बने इस रोज गार्डन को एशिया महाद्वीप में अपनी तरह का सबसे बड़ा गार्डन माना जाता है तकरीबन 17 एकड़ के क्षेत्र में फैला गार्डन 17000 अलग-अलग तरह के पौधों से भरा हुआ है यहा पर 1600 किसम के गुलाब देखे जा सकते हैं जो इस गार्डन की मुख्य विशेषता है हर साल यहां पर रोज फेस्टिवल आयोजित किया जाता है |

Sukhna Lake in Chandigarh Best Place | सुखना झील एक अद्भुत झील है चंडीगढ़
नंबर 2:
सुखना झील चंडीगढ़ शहर की शिवालिक पर्वत श्रृंखला में स्थित एक खूबसूरत मानव निर्मित झील है जो तकरीबन 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है यहा पर एशियन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया जाता था साथ ही साथ यहां पर अन्य वॉटर स्पोर्ट्स को भी खेला जा सकता है यहा के शांत और खुशनुमा माहौल के चलते पर्यटक यहा पिकनिक बोटिंग और मेडिटेशन के लिए आते हैं और…

Rock Garden in Chandigarh Sector 1 | रॉक गार्डन इन चंडीगढ़ घुमने के लिए अच्छी जगह
नंबर 1 : Chandigarh picnic sport : places to visit in Chandigarh

Places to visit in Chandigarh for couple
पर है रॉक गार्डन चंडीगढ़ की शानदार जगह सेक्टर 1 में सुखना झील और कैपिटल कांपलेक्स के बीच में स्थित है 40 साल पहले नेक चंद दवारा डिजाइन किए गए इस गार्डन में कचरे के सामान से कई बेमिसाल कलाकृतियां बनाई गई है यहा पर वॉटर बॉल पूल और घुमावदार रास्तों सहित 14 लुभावने चेंबर है जो इंसान की कल्पना शक्ति को दर्शाता है तकरीबन 40 एकड़ के क्षेत्र में फैला खूबसूरत गार्डन हर रोज सुबह 9:00 बजे खुलता है |
यहाँ से आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ सकते है : यहाँ दबाये
मिर्ज़ा ग़ालिब के जीवन और इतिहास के बारे यहाँ पढ़े : क्लिक हियर