BlueHost होस्टिंग के क्या फायदे है क्यों इतना पॉपुलर है ?
अगर आपको Bluehost सबसे डिस्काउंटेड रेट पर चाहिए तो नीचे में डिस्काउंट लिंक दिया गया है अगर आप उस पर click करेंगे तो आपका कूपन कोड एक्टिवटे हो जायेगा और आपको Bluehost सबसे अच्छे डिस्काउंटेड रेट पर मिल जायेगा कोई भी होस्टिंग प्रोवाइडर चुनने से पहले तीन सबसे ज़रूरी चीज़े ध्यान में रखे सबसे पहला होता है |
कस्टमर सपोर्ट दूसरा है अपटाइम और तीसरा होता है स्पीड Bluehost में आपको टेलीफोनिक कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है जो के काफी अच्छा है साथ में अपटाइम भी काफी अच्छा मिल जाता है क्योंकि Bluehost SSD स्टोरेज प्रोवाइड करवाता है और जिस से आपको स्पीड भी काफी अच्छी मिल जाती है|
अपनी वेबसाइट के लिए अब हम बात करते है के हमे Bluehost कियु लेनी चाहिए इसके क्या फायदे है हमारे पास Hostinger Hostgator Godaddy जैसे काफी ऑप्शन्स है तो Bluehost में ऐसी क्या खास बात है जो हमे Bluehost लेना चाहिए तो मैं आपको ये बता दू के मैंने खुद उसे किया है |
पहले तो आज आपके साथ आपने एक्सपीरियंस शेयर करुगा और आज आपको कुछ खास बातें बताउगा जो आपके साथ किसी ने पहले शेयर नहीं की होगी सबसे पहला जो है |
Blue host आपको फुल टाइम कस्टमर सपोर्ट जो के कॉल सपोर्ट होता है या उसे आप टेलीफोनिक सपोर्ट कह सकते है जो आपको किसी और होस्टिंग प्रोवाइडर में नहीं मिलता Hostinger में आपको Chat सपोर्ट मिलता है पर Bluehost में आपको डायरेक्ट कॉल सपोर्ट प्रोवाइड करवाया जाता है |
जैसे अगर आपको कोई भी दिक्कत परेशानी हो तो आप डायरेक्ट Bluehost सपोर्ट पर कॉल कर सकते है और सपोर्ट टीम आपसे आपका डोमेन नाम पूछ कर 5 से 10 मिनट में आपकी मुश्किल हल कर देती है जैसे Hostinger या Hostgator Godaddy की बात करे तो उन मे Chat सपोर्ट मिलता है |
पहले सपोर्ट एजेंट से Chat करो अपनी प्रॉब्लम बताओ फिर वह कंप्लेंट की टिकट रेज करते है लम्बी वेटिंग लिस्ट होती है और फिर काफी देर के बाद रिप्लाई आता है |
ऐसे चलते चलते आपकी वेबसाइट काफी लम्बे टाइम तक डाउन रह सकती है ये सबसे बड़ा कारण है के लोग ज़यादा Bluehost यूज़ करते है मैंने भी काफी बार Bluehost सपोर्ट पे कॉल किया अपनी प्रोब्लेम्स के लिए और उन्होंने बहुत ही अच्छे टेक्निकल तरीके से और कम टाइम में मेरी प्रॉब्लम को हल किया |
यहाँ से ख़रीदे डोमेन और होस्टिंग : क्लिक हियर
इसके इलवा बात करे के लोग ज़यादा Bluehost कियु यूज़ करते तो आपको बता दे के Bluehost में आपको फ्री डोमेन मिल जाता है | Cheapest Price Web Hosting at Hostiera : See Plan Click Here
“वेब होस्टिंग कोई वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, और सही होस्टिंग कंपनी को पाने के लिए अहम है। इस उद्योग में एक कंपनी को चुनने के लिए सफल होती है होस्टियेरा।
होस्टियेरा एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो ग्राहकों को शेयर्ड होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग और डेडिकेटेड सर्वरों की सेवाएं प्रदान करती है। उन्हें डोमेन पंजीकरण, एसएसएल प्रमाणपत्र और वेबसाइट बिल्डर की सेवाएं भी प्रदान की जाती है, इसलिए उन्हें आपके वेब होस्टिंग की सभी जरूरतों के लिए एक स्थान की सेवा प्रदान करते हैं।“
एक साल के लिए जो आपको बहुत ही कम डोमेन प्रोवाइडर्स में मिलता है साथ में SSL भी मिल जाता है जिसके दूसरे डोमेन प्रोवाइडर 600 से 700 रु अलग से चार्ज करते है SSL के Bluehost में आपको फ्री में CDN भी मिल जाता है और Bluehost ऑफिशल तौर पर WordPress के से Recommended है तो WordPress में जो वेबसाइट बनाते है उनके किये Bluehost सबसे बढ़िया ऑप्शन है |
ये एक सबसे बड़ा कारण है के लोग ज़यादा Bluehost यूज़ करते है इसमें अपटाइम भी काफी अच्छा मिलता है मेरी वेबसाइट भी हमेशा ही अप रहती है और अगर आप नयी वेबसाइट बना रहे आप Shared Hosting या WordPress Hosting में से कोई भी ले सकते है |
मैं Shared Hosting चुनता हु और आगे इसमें आपको अपना प्लान चुनना है बेसिक प्लान try किया था अच्छा होता है |
इसमें आपको एक वेबसाइट के साथ 50 GB SSD स्टोरेज मिल जाता है जो के बहुत ही BlueHost होस्टिंग सही है SSL Certificate के साथ में SEO Tools भी मिल जाते है और इसके साथ साथ आपको डेली Malware के लिए आटोमेटिक स्कैन भी मिल जाता है मैंने ये यूज़ किया हुआ है |
ये आपको तकरीबन 3000 से 3500 रू तक पड़ता है जो काफी अच्छा और सस्ता भी है और डिस्काउंट कूपन लगाने के बाद ये और भी सस्ता हो जाता है डिस्क्रिप्शन में डिस्काउंट लिंक दिया गया है जहां से आप नया डोमेन ले सकते है जो आपको फ्री डोमेन मिलता है या आप इसको बाद में भी ले सकते है |
उसके बाद यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी है अपना टर्म चुनना है मैं 12 महीने चुनुँगा क्योंकि मैंने पहले भी 12 महीने वाला टर्म प्लान यूज़ किया हुआ है उसके बाद आपको साइड बैकअप की ज़रूरत नहीं है |
यहाँ से ख़रीदे डोमेन और होस्टिंग : BLUEHOST HOSTING AND DOMAIN
ये भी पढ़े : TCP/IP क्या होता है पढ़िए पूरी जानकरी
वेबसाइट सिक्योरिटी प्रोटेक्शन की ज़रूरत नहीं है और यहाँ पर आप अपनी पेमेंट इनफार्मेशन भर कर Bluehost try कर सकते है Bluehost एक बहुत ही अच्छा होस्ट प्रोवाइडर है इंडिया में और आपका कोई भी सवाल हो Bluehost से जुड़ा हुआ तो आप निचे कमेंट सेक्शन में लिख कर पूछ सकते है |