Canada Kaise jaye, कनाडा में वीजा+नौकरी - विदेश जाने के उपाय/ तरीके, नागरिक बनने के लिए मुझे कनाडा में कितने समय तक रहना चाइये ?, Canada me job kaise paye, कनाडा में नागरिकता हासिल करने का तरीका / Canada ki citizenship kaise le, कनाडा की नागरिकता हासिल करने का तरीका ,

कनाडा में नागरिकता हासिल करने का तरीका / Canada ki citizenship kaise le

Canada एक बहुत ही ख़ूबसूरत और बहुत बड़ा देश है | इस देश में फ़्रांस, जपान, इटली, कम्बोडिया, जर्मनी, कम्रोल, साउथ कोरिया, इंग्लैंड और उर्गावे जैसे देश एक साथ समा सकते हैं | इंडियनस के लिए Canada की बात की जाये तो ये एक बहुत ही पसंदीदा देश रहा है | जहाँ पर ना केवल घुमने जाना बल्कि वहीँ पर बस जाने वाले भारतियों की संखेया काफी ज्यादा है | लेकिन ये तो आप जानते ही होंगे की किसी भी दुसरे देश की नागरिकता पाने के लिए बोहत सारी कंडीशनस को पूरा करना जरूरी होता है | तभी उस देश के नागरिक कहे जाने का अधिकार आपको मिल पता है, और अगर आप Canada जैसी कंट्री की सिटीजनशिप को पाना चाहते हो तो आपको उन सभी कंडीशनस को पूरा करना होगा |

इसीलिए आज वर्ल्ड अफेयर्स के इस ब्लॉग में हम आपको वो सभी जरूरी कंडीशनस बता रहे हैं जिनके बारे में जानकार आप Canada की सिटीजनशिप पाने की तयारी कर सकते हैं और प्रोसेस पूरा करके Canada के नागरिक बन सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं और Canada की सिटीजनशिप को पाने से जुडी इम्पोर्टेन्ट जानकारी लेते हैं |

Canada Kaise jaye

Canada की सिटीजनशिप पाने के लिए आपकी उम्र १८ साल तो होनी ही चाहिए अगर आपकी आगे इससे कम है तो पेरेंट्स या लेगेल गार्डियन ही आपका एप्लीकेशन फिल कर सकते हैं| पेरेंट्स या गार्डियनस या तो Canada के परमानेंट रेजिडेंस होने चाहिए या फिर सिटीजनशिप के लिए वो आपके साथ अप्लाई कर रहे हों |

नागरिक बनने के लिए मुझे कनाडा में कितने समय तक रहना चाइये ?

दूसरा है आपको एक टाइम लिमिट तक Canada में रहना होगा | जी हाँ दोस्तों आपके पास Canada में परमानेंट रेजिडेंस होना चाहिए और Canada में रहने की आपकी इंटेंशनस भी clearly डिफाइन होनी चाहियें| कैनेडियन गोवेंमेंट के अच्कोर्डिंग परमानेंट रेजिडेंट बनने के लिए आपके पास एक घर होना चाहिए जिसमे आप कम से कम दो साल रहे | और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका परमानेंट रेसिडेंस स्टेटस वापिस लिया जा सकता है | तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें |

कनाडा में वीजा+नौकरी – विदेश जाने के उपाय/ तरीके


Canada Flag
Canada Flag

तीसरा है के Canada के रेसिडेंस पर फिक्स duration तक रहना होगा अगर आपका Canada में परमानेंट रेजिडेंस है और आप परमानेंट रेजिडेंट भी बन गए हैं तो भी ये जरूरी नहीं है के आपको Canada की सिटीजनशिप मिल ही जाएगी | क्यूंकि कनाडा की सिटीजनशिप के लिए आपको कुछ और कंडीशनस को भी पूरा करना होगा | जैसे के आपको कनाडा की सिटीजनशिप का एप्लीकेशन सबमिट कराने से तुरंत पहले Canada में कम से कम १४६० यानि की (One thousand four hundred sixty) दिन बिताने होंगे | तो ऐसी ही कुछ और कंडीशनस आपको पूरी करनी होगी | जिससे ये साबित हो सके के आप लम्बे समय से Canada में अपने रेजिडेंस पर ही रह रहे हैं,

Canada me job kaise paye

और आगे इनकम टेक्स की बात की जाये तो Canada की सिटीजनशिप पाने के लिए आपको इनकम टैक्स भी भरना होगा ताकि आपकी जॉब लीगल है ये पता लगाया जा सके और अगर भाषा की बात की जाए तो कनाडा की दो ऑफिसियल लैंग्वेजेज हैं, इंग्लिश और फ्रेंच और कनाडा का सिटीजन बनने के लिए आपको इनमे से एक लैंग्वेज आनी ही चाहिए | तो आगे कनाडा के बारे में कुछ और नॉलेज की बात करें तो कनाडा की सिटीजनशिप लेने के लिए आपको इस कंट्री के बारे में इस देश के बारे में कितनी नॉलेज है इसका पता लगाने के लिए एक रिटेन टेस्ट भी होता है |

Canada
Canada

कनाडा में नागरिकता हासिल करने का तरीका / Canada ki citizenship kaise le

जिसे १६ साल से ६४ साल के अप्प्लिकान्ट्स को देना होता है| इस फॉर्मल क्विज में Canada की हिस्ट्री, वैल्यूस, सिम्बल्स और institutions रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं, और अगर बात करें कनाडा की सिटीजनशिप पाने के लिए एक्सप्रेस एंट्री की तो कनाडा में इमीग्रेशन के लिए फ़ास्ट ट्रैक सिस्टम भी है जिसे एक्सप्रेस एंट्री कहा जाता है | इस सिस्टम के जरिये स्किल्ड वर्कर्स को उनकी स्किल्स के अच्कोर्डिंग इस कंट्री में जॉब दी जाती है |

कनाडा की नागरिकता हासिल करने का तरीका

इस एक्सप्रेस एंट्री के सभी अप्प्लिकान्ट्स को उनके स्पेसिफिक टैलेंटस और जॉब प्रोस्पेक्टस के बेस पर स्पेसिफिक कोर्स दिए जाते हैं और इस रैंकिंग में जो अप्प्लिकान्ट्स टॉप पर होते हैं उन्हें रेजिडेंस ऑफर की जाती है | कैनेडियन सिटीजनशिप पाने के लिए ये प्रोसेस पूरा कर लेने के बाद भी सिटीजनशिप के चांसेस ख़तम भी हो सकते हैं अगर कैंडिडेट के एप्लीकेशन सबमिट कराने के ४ साल के अन्दर एप्लिकेंट ने कोई भी क्राइम किया हो | तो ये बहुत इम्पोर्टेन्ट बात है | वैसे बात हो Canada के डायरेक्ट सिटीजनशिप की तो कनाडा की सिटीजनशिप आपको डायरेक्ट तब मिल सकती है जब आप कनाडा में ही जन्मे हों या सिटीजनशिप आप तुम्हे चंजेस के कारन सिटीजन बने हों |

City in Canada
City in Canada

आप Canada के बहार जन्मे हों लेकिन आपके पेरेंट्स में से कोई भी एक कनाडा में जन्मा हो या फिर आपके birth से पहले Canada में neutralized हो गए हों तो आपको डायरेक्ट सिटीजनशिप मिल सकती है | कनाडा की डायरेक्ट सिटीजनशिप आपको नहीं मिल सकती कुछ केसेस में अगर आप फोरेंन दिप्लोमेंट्स के जन्मे हों या फिर आपसे आपकी सिटीजनशिप छीन ली गई हो |

आपने किसी कैनेडियन सिटीजनशिप से शादी की हो या किसी कैनेडियन सिटीजन ने आपको अडॉप्ट किया हो तो आपको Canada की डायरेक्ट सिटीजनशिप नहीं मिल सकती | कनाडा की सिटीजनशिप लेने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को भी जान लेते हैं | सबसे पहले आप ये शुरिटी कर लीजिये के आप कनाडा के सिटीजनशिप पाने के लिए eligible हैं या नहीं | इसके बाद Canada में रहते हुए आपको कितना समय हो गया है ये भी ऑनलाइन कैलकुलेट से चेक कर लीजिये |

Application for Canada citizenship

Canada की सिटीजनशिप लेने के लिए आपको कैनेडियन सिटीजनशिप एप्लीकेशन पैकेज में एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा | इसके लिए जरूरी सभी डाक्यूमेंट्स इस फॉर्म में शामिल करने होंगे | एप्लीकेशन फीस भी आपको पे करनी होगी | और अपना एप्लीकेशन सेंट्रलाइज्ड इन्टेक ऑफिस यानि की CIO Sydney, Nova Scotia, Canada पर आपको मेल करना होगा | इसके बाद आपको टेस्ट के लिए त्यार रहना होगा और बुलाये जाने पर इंटरव्यू और टेस्ट देना होगा |

Required document for Canada's citizenship
Required document for Canada’s citizenship

डिसिशन आने तक आपको इंतज़ार करना होगा | सेलेक्ट होने पर सेरेमनी में जा कर के कनाडा सिटीजनशिप में ओट लेनी होगी, तो Canada की सिटीजनशिप से जुडी सारी जानकारियां हमने आपको इस विडियो में देने की कोशिश की है | लेकिन सिटीजनशिप का पूरा प्रोसेस ऑफिसियल वेबसाइटस से ही पता लगाया जा सकता है क्यूंकि इसमें बोहत सारी कंडीशनस और रूल्स एंड रेगुलेशनस शामिल होते हैं,

ये भी पढ़े : Coaching सेंटर कैसे शुरू करे ?

वर्ल्ड अफेयर्स को यहाँ से पढ़े : यहाँ दबाये

तो वर्ल्ड अफेयर्स ये उम्मीद करता है के इस ब्लॉग से आपको Canada के सिटीजनशिप पाने से जुडी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन तो मिल ही गई होगी| और ये विडियो आपके लिए मददगार भी साबित होगा | तो आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और in जानकारियां लेने के लिए हमारे ब्लॉग वर्ल्ड अफेयर्स को subscribe करके बेल आइकॉन को प्रेस कर दीजिये ताकि हर नई और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे और इसी के साथ बाकी लोगों के साथ इस ब्लॉग को शेयर करना बिलकुल न भूलें | कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरुर बताएं ये जानकारी आपको कैसी लगी, धन्यवाद् !!

5/5 - (1 vote)