Passport और Visa में क्या फर्क है | पूरी जानकारी
जब भी देश से बहार जाने की बात आती है तो सब से पहले दो चीज़े दिमाग में आती है Passport और Visa आप में से बहुत से लोगो के पास पासपोर्ट भी होगा और वीजा शायद भी हो लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिनको पासपोर्ट और वीजा के बीच का अंतर पता ही नहीं होगा |
ऐसे में World Affairs के इस ब्लॉग में आज हम आपको Passport और Visa के बीच के में क्या अंतर होता है ये बतायेगे जिससे आपकी ये उल्जन दूर हो जाएगी तो ब्लॉग को एन्ड तक ज़रूर देखे तो चलिए पासपोर्ट और वीजा के बारे में डिटेल में जानते है |
पासपोर्ट एक ऐसा ट्रेवल डॉक्यूमेंट होता है :
जिसे देश की सरकार अपने नागरिको को इशू करती है ये डॉक्यूमेंट इंटरनेशनल ट्रेवल के पर्पस से उस पासपोर्ट होल्डर की आइडेंटिटी और नेशनलिटी को वेरीफाई करता है एडल्ट के साथ साथ बच्चो के पास भी पासपोर्ट होना ज़रूरी होता है पासपोर्ट एक छोटा बुकलेट होता है |

जिस में उस पासपोर्ट होल्डर की जानकारी जैसे के उसका पूरा नाम डेट ऑफ़ बर्थ प्लेस ऑफ़ बर्थ उसका जेंडर फोटो सिग्नेचर पासपोर्ट जारी करने की डेट और पासपोर्ट की एक्सपायरी और पासपोर्ट नंबर जैसे ज़रूरी जानकारी दी गयी होती है |
पासपोर्ट को जारी करने से पहले एप्लिकेंट की सारी जानकारी की बारीकी से जाँच की जाती है और उसके बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है इस लिए किसी दुसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर एक्सेप्ट किया जाता है वैसे वीजा एक ऑफिसियल डॉक्यूमेंट होता है जिसकी मदद से आप किसी दुसरे देश में सही तरीके से जा सकते है |
अगर आप अमेरिका घूमने जाना चाहते है तो आपको Visa अमेरिकन सरकार से मिलगे इस में इंडियन सरकार का कोई रोले नहीं होगा वीजा को पासपोर्ट पे स्टैम्प किया जाता है या चिपकाया जाता है वीजा बहुत तरह के होते है जो वीजा होल्डर के होस्ट कंट्री में डिफरेंट राइट से जुड़े होते है जैसे के आप किस पर्पस से किस देश में जा रहे है |
उसके अकॉर्डिंग ही आपको वीजा मिलता है यानि के हम कह सकते है के पासपोर्ट हमारा पहचान पत्र होगा और वीजा वह अधिकार है जिस से हम उस देश में घूम सकते है |
जिसे ने वह वीजा हमको दिया होगा तो पासपोर्ट और वीजा के बारे में ये बेसिक सा अंतर और जानकारी लेने के बाद अब हम जान लेते है के पासपोर्ट कितनी तरह के होते है तो ज़यादातर पासपोर्ट 3 तरह के होते है पहला है आर्डिनरी पासपोर्ट यानि के साधारण पासपोर्ट ये गहरे नीले रंग का होता है और इससे साधारण या बिज़नेस ट्रेवल करने के लिए जारी किया जाता है दूसरा होता है |
ऑफिसियल पासपोर्ट जो वाइट यानि के सफ़ेद कवर होता है जो ऐसे सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है जो दुसरे देश में इंडियन गवर्नमेंट को रिप्रेजेंट करते है तीसरा आता है डिप्लोमेटिक पासपोर्ट ये पासपोर्ट मेहरून रंग का होता है और ये सिर्फ इंडियन डिप्लोमेट्स डिप्लोमेटिक कोरियर्स या टॉप लेवल गवर्नमेंट ऑफिशल्स को जारी किया जाता है |

पासपोर्ट किता ज़रूरी होता है और कितने तरह का होता है ये तो आप लोगो को पता चल ही गया है |
लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए के अगर किसी दुसरे देश में ट्रेवल करने गए किसी इंडियन का Passport अगर गुम हो जाये तो क्या होगा वह इंडिया वापिस कैसे आएगा जैसे बहुत से सवाल तो इस्सके जवाब है के उस देश में मौजूद इंडियन एम्बेसी उस इंडियन को एक इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी कर देगी जिससे वह इंडियन वापिस इंडिया आ सकता है |
इस इमरजेंसी सर्टिफिकेट को इमरजेंसी पासपोर्ट या टेम्पररी पासपोर्ट भी कहते है और अब हम बात करते है वीजा की के वीजा कितने तरह का होता है वीजा कई तहरा का होता है जो वीजा होल्डर की ज़रूरत के हिसाब से जारी किया जाता है सबसे पहले है वर्क वीजा ये वीजा ऐसे एप्लिकेंट को जारी किया जाता है जो होस्ट कंट्री में जॉब करना चाहता हो या बिज़नेस एक्टिविटी के दौरान जारी किया जाता है वैसे वर्क वीजा भी बहुत तरह के होते है |
जो वर्क की नेचर और होस्ट कंट्री में रहने के अकॉर्डिंग होते है ट्रेवल वीजा की बात करे तो ऐसा वीजा टूरिस्ट को ही जारी किया जाता है इस वीजा से वीजा होल्डर होस्ट कंट्री में किसी भी तरह का वर्क या बिज़नेस नहीं कर सकता वैसे ट्रेवल वीजा भी दो तरह के होते है |
इमिग्रेंट और नोनिममिग्रैंट वीजा इमिग्रेंट वीजा से वीजा होल्डर होस्ट कंट्री में पक्के तोर पर रह सकता है और नोनिममिग्रैंट वीजा से होस्ट कंट्री में कुछ सिमित समय तक ही वीजा होल्डर वह रह सकता है और वर्किंग हॉलिडे वीजा की बात करे तो इस तरह की मदद से वीजा होल्डर उस होस्ट कंट्री में टेम्परेरी बेसेस पे एम्प्लॉयमेंट भी ले सकता है जहा वह घूमने गया है हर कंट्री इस तरह का वीजा ऑफर नहीं करती है |
लेकिन ऑस्ट्रेलिआ अर्जेंटीना कनाडा बेल्जियम जापान और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में ऐसा वीजा ऑफर किया जाता है |
बिज़नेस वीजा की बात करे तो इस वीजा की मदद से होस्ट कंट्री में बिज़नेस कांफ्रेंस अटेंड करना या किसी कंपनी से बिज़नेस करने जैसे काम आप कर सकते है इस के लिए आपको वह की लेबर मार्किट से जुड़ने की ज़रूरत नहीं होगी, विजिटर को ये शो करना होगा के वह होस्ट कंट्री से कोई भी इनकम रिसीव नहीं कर रहा है आगे है |
स्पोसल वीजा जब लाइफ पार्टनर शामे कंट्री का ना हो तो इस वीजा की मदद से वह एक दूसरे से मिलने जा सकते है |
अगला है ट्रांजिट वीजा ये एक शार्ट टर्म वीजा होता है ये किसी को तब जारी किया जाता है जब वह किसी कंट्री में ट्रेवल तो कर रहा होता है लेकिन वह पर रुकता नहीं है यानि के रहता नहीं है ये वीजा पांच या उससे कम दिनों के लिए वैलिड होता है इसकी अवधि उस कंट्री पे निर्भर करती है और स्टूडेंट वीजा की बात करे तो ये एक तरह का नोनिममिग्रैंट वीजा होता है |
जो वीजा होल्डर को होस्ट कंट्री में स्टडी के लिए जारी किया जाता है अगला है रिफ्यूजी एसाइलम Visa ऐसा वीजा उन लोगो को जारी किया जाता है जिनकी ज़िंदगी कुदरती आपदाओं युद्द या ऐसे हालातो की वजह से खतरे में पड़ गयी हो तो पासपोर्ट और वीजा की टाइप्स जान ने के बाद अब अपको इ- पासपोर्ट और इ-वीजा के बारे में भी पता होना चाहिए इ- पासपोर्ट एक रेगुलर पासपोर्ट बुकलेट होता है जिस में एक इलेक्टॉनिक चिप लगी रहती है |

इस चिप में Passport होल्डर की इनफार्मेशन होती है और ये पासपोर्ट चिप फ्रॉड से बचने के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन लेयर्स से सुरक्षित होता है इ- वीजा यानि के इलेक्ट्रॉनिक वीजा जो एक डिजिटल वीजा होता है जो डेटाबेस में स्टोर रहता है और ये वीजा होल्डर के पासपोर्ट नंबर से लिंक रहता है तो दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपको पासपोर्ट और वीजा जुडी सारी ज़रूरी जानकारीयाँ देने की कोशिश की है |
ये जानकारीयाँ अप्पको कैसी लगी और ये ब्लॉग आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर के ज़रूर बताये और आगे आप किस बारे में जानकारी लेना चाहते है |
ये भी पढ़े : Air Hostess कैसे बने पढ़े पूरी जानकरी
वह भी हमे ज़रूर बातये इसी के साथ ऐसी और दिलचसप और जानकारी से भरी ब्लॉगस को सबसे पहले देखने ले किये हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले और साथ दिए गए बैल के आइकॉन को ज़रूर प्रेस कर ले ता की इन ब्लॉगस की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप को मिल सके धन्यवाद् |