DRDO Scientist कैसे बने पढ़िए पूरी डिटेल में ?
World Affairs ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है जहां पर लेकर आते हैं हम ऐसी जानकारियां जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं जिन के बारे में जान करके आप अपना करियर बनाना चाहते हैं |
और भी बहुत सारी बातें तो उन्हीं में से बहुत सारे सवालों में से एक सवाल है के DRDO होता क्या है इस बारे में कुछ बताइए तो चलिए आज आपको DRDO के बारे में बताते हैं यह हमारे देश की एक लीडिंग मिलिट्री रिसर्च और डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन है जो गवर्मेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत काम करती है |
इंडिया की लार्जेस्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के पास अपनी लेबोरेटरी का नेटवर्क है जो Aeronautics, Armaments, Electronics, land combat engineering, life sciences materials, missiles और naval system जैसी डिफेंस टेक्नोलॉजी स्कोर डिवेलप करती है |
Agni और Prithvi जैसी मिसाइलें Tejas, Pinaka और Akash DRDO की ही देन है तो यह ऑर्गेनाइजेशंस skilled scientist को defense research and development services नामक टेक्निकल सर्विस के लिए रिक्रूट करती है |
ऐसे में अगर आप भी DRDO में scientist बनना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी सारी जरूरी इंफॉर्मेशन लेनी चाहिए तो इसलिए आज World Affairs अपनी इस ब्लॉग में आपके लिए DRDO scientist बनने से जुड़ी जरूरी जानकारियां लेकर आया है | DRDO scientist बनने के पूरे प्रोसेस को अच्छे से समझ लेते हैं |

DRDO की फुल फॉर्म Defence Research and Development Organization योनि के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन है इसमें Scientist बनने के लिए आपको GATE Exam क्लियर करना होगा तो आइए अब GATE Exam के द्वारा होने वाले सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानते हैं हर साल GATE Exam के द्वारा DARDO Scientist को रिक्रूट करता है |
इस एग्जाम के द्वारा ज्यादातर एंट्री लेवल यानी के Scientist B लेबल पर रिक्रूटमेंट किया जाता है इसके अलावा रिसर्च और डेवलपमेंट के Specialized Area में जरूरत के मुताबिक Scientist B से Scientist H जैसे higher grades के लिए भी रिक्रूटमेंट निकाली जाती है |
DRDO में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले GATE यानी के Graduate Aptitude Test in Engineering का एग्जाम क्लियर करना होगा और उसके बाद एक written descriptive test और एक पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करना होगा इसके बाद ही आप DRDO में Scientist कि जॉब पा सकते हैं |
अब आगे Scientist B की पोस्ट के सब्जेक्ट की बात की जाए तो Electronics and Communication Engineering, Computer Science and Engineering, Mechanical Engineering, Electrical engineering, Electrical and Electronics Engineering, Aeronautical Engineering, Aerospace Engineering, Chemical Engineering, Instrumentation Engineering.
और अब आगे जानते हैं scientist c की पोस्ट के सब्जेक्ट की बात हो तो electronics and communication engineering, computer science and engineering, information technology.
Scientist D की पोस्ट के सब्जेक्ट की बात करें तो computer science and engineering, information & technology.
Scientist E की पोस्ट के सब्जेक्ट की बात करें तो computer science and engineering, information & technology
इस बारे में जानने के बाद अब बात करते हैं इस GATE एग्जाम के लिए क्या मापदंड जरूरी है|
GATE एग्जाम कैंडिडेट के रूप में आपका भारतीय होना जरूरी है कैंडिडेट का ग्रेजुएट यानी कि B.Tech या B.E होना जरूरी है जिसमें कम से कम 60% मार्क्स हो या 6.75 का CGPA मेंटेन होना चाहिए कैंडिडेट को जर्मन फ्रेंच रशियन जैपनीज और चाइनीस जैसी भाषाएं बोली आनी चाहिए और यह कंडीशन जरूरी नहीं है लेकिन ऐसे कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है जो ऐसी भाषाएं जानते हैं |
आइए आपको बताते हैं GATE एग्जाम के लिए उम्र सीमा क्या है :
Scientist B की पोस्ट के रिक्रूटमेंट की क्लोजिंग तारीख तक कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 28 साल हो सकती है इसमें रिलैक्सेशन भी दी जाती है जो इस तरह है एससी (SC) या एसटी (ST) कैंडिडेट्स के लिए 5 साल, ओबीसी (OBC) कैंडिडेट के लिए 3 साल, PWD कैंडिडेट्स के लिए 10 साल तक, PWD के ओबीसी (OBC) कैंडिडेट के लिए 13 साल, PWD के एससी (SC) या एसटी (ST) कैंडिडेट के लिए 15 साल, सेंट्रल सिविलियन गवर्नमेंट एंप्लॉय के लिए 5 साल तक उम्र में रिलैक्सेशन दिया जा सकता है |
और इस एग्जाम को देने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें सबसे पहले आपको कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद बायोडाटा भरा जाता है जिसमें कैंडिडेट अपनी पर्सनल डिटेल एकेडमिक क्वालीफिकेशन और अपनी कांटेक्ट डिटेल्स भरेगा इसके बाद कैंडिडेट को अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसमें उसका बर्थ सर्टिफिकेट कास्ट सर्टिफिकेट मार्क शीट और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स शामिल होते हैं |
GATE एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी (OBC) कैटेगरी के कैंडीडेट्स को ऑनलाइन की फीस सबमिट करनी होती है जोके ₹100 है जबकि एससी (SC)/ एसटी (ST) या PWD और विमेन कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी जाती है |

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद GATE एग्जाम में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को उनके GATE स्कोर और बाकी मापदंड के अनुसार रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इन सभी लेवल्स को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को DRDO में Scientist की पोस्ट पर अप्वॉइंट किया जाता है जहां तक सैलरी की बात है |
GATE एग्जाम के द्वारा DRDO में जॉब पाने वाले कैंडिडेट्स को 15,500 रुपए से लगभग 40,000 रुपए तक सैलरी मिलती है जिसकी ग्रेड पे 5,400 रुपए होती है और इस तरह जॉइनिंग टाइम पर यह अमाउंट लगभग 60,000 प्रति महीना होता है |
तो दोस्तों अब DRDO Scientist बनने से जुड़ी सारी इंपॉर्टेंट जानकारी आपके पास आ गई है और अगर आप वाकई में DRDO Scientist बनना चाहते हैं तो तैयारी अभी से शुरू कर दें और हमारी बहुत सारी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ हैं और आगे आप किस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं |
ये भी पढ़े : नासा में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे ?
वह हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं और हमें उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार रहा होगा और अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ऐसी ही और जानकारियों से भरी ब्लॉग को सबसे पहले पढने के लिए के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें और साथ में Bell icon को जरूर प्रेस करें धन्यवाद |