नासा में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे ?
NASA यानी के National Aeronautics and Space Administration या जिसे संक्षेप में NASA कहा जाता है संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों और Aeronautics और Aerospace संशोधन के लिए जिम्मेदार है फरवरी 2006 से नासा का लक्ष्य भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण वैज्ञानिक खोज और Aeronautics संशोधन को बढ़ाना है |
जो भी इस आकाश की सीमा से ऊपर उड़ने और अंतरिक्ष में जाने की इच्छा रखता है उसका सिर्फ एक ही सपना होता है |
नासा में जाना अमेरिकन अंतरिक्ष एजेंसी नासा स्पेस टेक्नोलॉजी में दुनिया के हर देश से आगे है चंद्रमा और मंगल से भी आगे नासा जाना चाहता है और निस्संदेह इसके लिए उसे जबरदस्त मैनपावर की जरूरत होगी हाल ही में नासा को नए अंतरिक्ष यात्रियों की तलाश थी |
जिसके लिए 18,300 लोगों ने आवेदन दिया था और जिसमें से सिर्फ 12 लोगों का चयन किया गया अगर आप भी नासा में नौकरी पाना चाहते हैं तो आज इस ब्लॉग में World Affairs आपको बताएगा कि आप नासा में नौकरी कैसे पा सकते हैं |

सबसे पहले हैं नासा में जॉब को क्वालीफाई कैसे करें योग्य आवेदकों के पास साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग या मैथ्स के क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए पीजी और उसी क्षेत्र में काम का अनुभव भी होना चाहिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि नासा ने पहले भी सभी पृष्ठभूमि वाले प्रशिक्षकों जैसे मेडिकल डॉक्टर वेटरनरी डॉक्टर को प्रशिक्षित किया है |
आवेदक की नजर अच्छी होनी चाहिए और हाइट 5 फीट से लेकर 6.3 तक होनी चाहिए ब्लड प्रेशर अच्छा होना चाहिए जो के 140/90 से ज्यादा नहीं होना चाहिए और उम्मीदवारों को कठिन सहनशक्ति परीक्षण करना चाहिए और नासा की टीम को कई साक्षात्कारो को प्रभावित करना चाहिए |
कैसी होती है ट्रेनिंग ?
यदि आप चुन लिए जाते हैं तो आपके अगले आने वाले 2 साल आपके ट्रेनिंग में गुजर जाएंगे इन 2 सालों में आपको इतनी पढ़ाई करनी होगी जितनी कि आप बाहर रहते हुए 4 सालों में कर दे लेकिन यहां आपको कोई गर्मियों की छुट्टियां नहीं मिलती है इस प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवार को वास्तविक मिशन के दौरान काम में आने वाले कौशल सिखाए जाते हैं |
इसके दौरान तनावपूर्ण क्षेत्र जैसे 10 मिनट तक फ्लाइंग सूट और जूते पहने हुए 25 मीटर के फूल में तैरना होता है स्कूबा सर्टिफाइड बना होता है अंतरिक्ष में जाने के लिए यह जरूरी है क्योंकि पानी के नीचे के वातावरण अंतरिक्ष के वैक्यूम जैसा ही होता है अंतरिक्ष में 0 गुरुत्वाकर्षण के माहौल का आभास कराने के लिए एयर जेट विमानों में सीधे और ऊपर नीचे की ride करनी होती है |

trainees को एक ही दिन में कम से कम 40 ऐसी ride करनी होती है रूसी भाषा बोलनी सीखनी होती है ताकि आप स्पेस स्टेशन पर और लॉन्च के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बातचीत कर सकें आपको सफेद भारी अंतरिक्ष सूट के साथ भी आराम करना सीखना होगा फिल्मों में दिखाए जाने वाले सीन के बिल्कुल उलट वह गर्म और असहज होते हैं और उन से बाहर निकलने के लिए आपको घुटनों के बल रेंगते हुए आना होगा
अंतरिक्ष में जाने का मौका कैसे मिलता है :-
यदि आपने दूसरे चरण का प्रशिक्षण पास कर लिया है तो आपको अभी भी specific space training का level पूरा करना होगा इसमें यह सिखाया जाता है कि आप वहां जाकर क्या करेंगे स्पेस में जाने से महीना पहले ही ट्रेनिंग शुरू हो जाती है कॉकपिट में आपको अपने स्पेस सूट के साथ जाना होता है अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 महीने के कार्यकाल जाने के लिए 2 से 3 साल के अतिरिक्त प्रशिक्षण के जरिए भेजा जाता है |
वहां किन कामों को करना होता है और सैलरी कितनी मिलती है :-
अंतरिक्ष में होने पर प्रयोग assign किए जाएंगे शोध कार्य करने होंगे और हार्डवेयर की मरम्मत की जिम्मेवारी आपको सौंप दी जाएगी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 6 महीने के कार्यकाल के दौरान हर हफ्ते में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी मिलती है एस्ट्रोनॉट को सालाना 44.2 लाख से लेकर 1 करोड़ तक सैलरी मिलती है अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों को 1 करोड़ से कुछ अधिक सैलरी मिलती है
नासा में नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें |
अगर आप नासा में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप नासा की ऑफिशल वेबसाइट https://www.nasa.gov/careers मैं जाकर फूटर एरिया में सर्च जॉब्स की लिंक पर क्लिक करें और अपनी योग्यता के अनुसार फील्ड चुन सकते हैं और अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं |
ये भी पढ़े : PHONE 13 क्या नया है इस में पढ़िए डिटेल में
हमारा यह ब्लॉग आपके लिए मददगार रहेगा और इसके साथ अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ऐसी ही और जानकारियों से भरी ब्लॉग को सबसे पहले देखने के लिए के लिए हमारे ब्लॉग World Affairs को subscribe करें और साथ में Bell icon को जरूर प्रेस करें धन्यवाद |