how many years to become a surgeon in india, how to become a surgeon in india world affairs, salary of a surgeon in india, how to become a surgeon without mbbs, how to become a surgeon after 12th, how to become a surgeon in india after 12th, how to become a trauma surgeon in india, how to become a general surgeon how to become a surgeon in india world affairs, how to become a surgeon in india after 10th, how to become a cardiac surgeon in india, how many years to become a surgeon in india, how to become a heart surgeon step by step in india, how to become a cardiothoracic surgeon in india, how to become a plastic surgeon in india, how many years does it take to become a cardiac surgeon in india, how to become a cardiologist surgeon in india, how long does it take to become a surgeon in india, how much does it cost to become a surgeon in india, how much money do you need to become a surgeon in india,

How to become a surgeon in India, exam, salary, Qualification

Surgeon एक स्पेशलाइज्ड फिजिशियन होता है : जो ओर्थोपडिक,कर्दिओथोरोसिस और न्यूरोलॉजिकल जैसे फ़ील्ड्स में स्पेशलाइजेशन रखता है यानि ऐसा डॉक्टर जो सर्जरी में स्पेशलाइज्ड हो, वो Surgeon कहलाता है| Surgeons पेशेंट् के ऑपरेशन के ज़रिये उनकी बीमारी और इन्जुरिएस को ठीक करते हैं | अगर आप Surgeon बनना चाहें तो General Surgeon भी बन सकते हैं और चाहें तो plastic सर्जर, कार्डियोवैस्कुलर, और न्यूरोलॉजिकल जैसा कोई स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं |

How to become a surgeon after 12th :

टाइम के साथ साथ मेडिकल फील्ड में भी टेक्निकल एडवांसमेंट बढ़ने से Surgeon के लिए ऑपरेशन करना पहले की तुलना में आसान हुआ है | लेकिन फिर भी सर्जन होना बोहत बड़ी responsibilities वाला प्रोफेशन है | ऐसे में अगर आप मेडिकल फील्ड में अपना कार्रीर बनाना चाहते हैं और एक Surgeon की responsibilities उठाना चाहते हैं तो आज का ये ब्लॉग आपके लिए ही है क्यूंकि आज वर्ल्ड अफेयर्स इस ब्लॉग में हम आपको Surgeon बनने के प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं इसलिए ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और Surgeon बनने का प्रोसेस जानते हैं |

Surgeon in Lab
Surgeon in Lab

How to become a plastic surgeon in India

सर्जन बनने के लिए आपको MCI (Medical Council of India) से recognized यूनिवर्सिटीज से MBBS की डिग्री लेनी होगी | जिसके बाद आपको जनरल सर्जरी में MS (Master of surgery) डिग्री लेनी होगी तभी आप Surgeon के रूप में प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे | इसके बाद आप चाहें तो सर्जरी में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं | इसके लिए आपको ऐसे इंस्टिट्यूट से M.ch यानि के Master of Chirurgical की डिग्री लेनी होगी |

How to become a general surgeon

जो मेडिकल काउंसल ऑफ़ इंडिया से approved हो | सर्जरी के कुछ ऐसे ही स्पेशलाइजेशन हैं – Master of Chirurgiae in Surgical Oncology, Master of Chirurgiae in Thoracic surgery, Master of Chirurgiae in Urology, Master of Chirurgiae in Oncology, Master of Chirurgiae in Neurosurgery, Master of Chirurgiae in Gastrointestinal Surgery, Master of Chirurgiae in Cardio Thoracic Surgery, Master of Chirurgiae in Plastic Surgery, इसी प्रोसेस को स्कूल लेवल से समझें तो सबसे पहले आपका 12th class, Physics, chemistry or Biology सब्जेक्ट्स के पास करनी होगी और इस क्लास में आपके कम से कम 60% तो होने चाहिए | इसके बाद आपको NEET एग्जाम क्लियर करना होगा जो नेशनल एंट्रेंस एग्जाम है |

type of surgery surgeon
Type of Surgery

How to become a cardiac surgeon in India

कईं यूनिवर्सिटीज अपना एंट्रेंस एग्जाम reconduct करती हैं जैसे AIIMS OR JIPMER, Neet क्लियर करने के बाद आपको अपने रैंकिंग के according Medical collage मिलेगा | जहाँ से आप MBBS या बड्स डिग्री लेंगे, और इसके बाद आप MS जनरल सर्जरी कोर्स कर सकेंगे जो तीन साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है | MS यानि Master ऑफ़ surgery कोर्स में एडमिशन के लिए कई collages, काउन्सलिंग, कंडक्ट करते हैं और मेरिट लिस्ट बेस पर एडमिशन देते हैं | जबकी कुछ collages इसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते हैं जैसे- UP PGMEE, AIPGMEE, DUPGMET. आइये अब आपको इस कोर्स के इंडिया के बेहतरीन collages के नाम बताते हैं |

College for become Surgeon

Aligarh Muslim University Aligarh, All India institute of Medical Sciences Bhopal, Banglore Medical college and Research Institute Bangalore, Coimbatore Medical College Coimbatore, Deccan College of Medical Sciences Hyderabad, Father Muller Medical College Mangalore, Gauhati Medical College and hospital Guwahati, Government Kilpauk Medical College Chennai, Government Medical College Srinagar, Government Medical Collage Nagpur, Gujarat University Ahmedabad, Indian Institute of Technology Kharagpur, International Institute of information Technology Bangalor, Lady Hardinge Medical College New Delhi, Maharaja Sayojirao University of Baroda Vadodara, Mahatma Gandhi Memorial Medical College Indore, Post Graduate Institute of Medical Education & Research PGIMER Chandigarh, हो सकता है के आप MBBS, MD और MS में अंतर समझ नहीं पा रहे हों |

Qualification for become Surgeon

तो हम आपको बता दें की MBBS मेडिसिन एंड सर्जरी ने बैचलर डिग्री होती है, MD जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होती है और MS Journal सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन होती है | MS कोर्स में जर्नल सर्जरी, क्लिनिकल सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, थोरेसिस सर्जरी और plastic सर्जरी जैसे मेजर एरियाज में ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर किये जाते हैं| इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट collages के according बोहत डिफरेंस रखती हैं| और ये अंतर दस हज़ार से दस लाख तक भी हो सकता है | MS डिग्री होल्डर के लिए क्रिएटिंग एरियाज की कोई कमी नहीं है |

Surgeon
Surgeon

How much does it cost to become a surgeon in India

आप गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल ज्वाइन कर सकते हैं | आप मिलिट्री में भी सर्विसेज दे सकते हैं | आप अपना क्लिनिक खोल सकते हैं | या हेल्थ सेंटर्स, लेबोरटरीस, क्लीनिकस, हॉस्पिटल्स, मेडिकल फाउंडेशनस, या मेडिकल कॉलेज से जुड सकते हैं | इस कोर्स से जुड़े टॉपिक क्रिएटिंग आर्गेनाईजेशनस में शामिल हैं – Fortis Bangalore, Fortis Escorts Heart Institute, Apollo Hospital Group, Narayana Health, Jaypee Hospital Noida, Max Healthcare and Super Specialty Hospitals, Sri Ramakrishna Multi-Specialty Hospital. Surgeon बनने के लिए कुछ बेहद जरूरी स्किल्स का होना भी बोहत जरूरी है जैसे – Surgeon में strong एनालिटिकल और प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स होने चाहियें |

How to become a cardiothoracic surgeon in India

सर्जन टीम प्लेयर की तरह वर्क करना आना चाहिए, Surgeon में compassion होना जरूरी है | लम्बे समय तक पूरे अफिसिँसी के साथ वर्क करने की एबिलिटी होनी भी Surgeon के लिए जरूरी है| Surgeon का इमोशनली strong होना भी जरूरी है ताकि वो पेशेंट्स के साथ अच्छी तरह से डील कर सके| और उसके वर्क पर इमोशनस भारी न पड़ें | Surgeon का एथिकल आउटलुक होना जरूरी है साथ ही उसे डिसिप्लेनड भी होना चाहिए |

How to become a cardiothoracic surgeon in India

लेटेस्ट सर्जिकल तकनीक की नॉलेज भी Surgeon के लिए बोहत हेल्पफुल और इम्पोर्टेन्ट होती है| जहाँ तक सैलरी पैकेज की बात है तो गवर्नमेंट हॉस्पिटल में Surgeon को स्टार्टिंग सैलरी पचास हज़ार से पांच लाख पर मंथ मिल सकती है | सैलरी का ये देफ्फेरेंस Surgeon के skillslyzation के according होगा | और प्राइवेट हॉस्पिटल में सैलरी सत्तर हज़ार से लेकर सात लाख पर मंथ हो सकती है | इसके इलावा Surgeon के स्किल्स, एक्सपीरियंस, रिलेटेड हॉस्पिटल भी इस सैलरी को इफ़ेक्ट करेंगे | और एक Surgeon का सैलरी पैकेज टाइम और एक्सपरटाइस के साथ इतना बढ़ता जा रहा है जितना आप सोच भी नहीं सकते इसीलिए अगर Surgeon बनें तो पूरी dedication के साथ अपनी ड्यूटी पूरी करने पर धयान दें पैसा तो पीछे पीछे आ ही जायेगा |

ये भी पढ़े : DRDO साइंटिस्ट कैसे बने ?

वर्ल्ड अफेयर्स को यहाँ से पढ़े : यहाँ दबाये

तो दोस्तों वर्ल्ड अफेयर्स को उम्मीद है के ये ब्लॉग आपको Surgeon बनने से जुडी सभी जरूरी जानकारियां दे पाया होगा | और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित हुआ होगा | आगे भी ऐसे ही इंट्रेस्टिंग और इनोवेटिवस ब्लॉग को पढने के लिए वर्ल्ड अफेयर्स को subscribe करके बेल आइकॉन को दबा दीजिये ताकि हर नए आर्टिकल के notifications आप तक सबसे पहले पहुँच सके | धन्यावद !!

Rate this post