Gate एग्जाम के बिना M.tech कोर्स में एडमिशन कैसे लें

M.tech यानि master of technology 2 साल की duration का पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है | जिसमे एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होना जरूरी होता है यानि BE या B.Tech कर चुके सारे कैंडिडेट्स M.tech में एडमिशन ले सकते हैं और इस मास्टर कोर्स को करके Senior software engineer , Software Engineer , Design Engineer or assistance Professor जैसी पोपुलर जॉब रोल्स को ले सकते हैं |

लेकिन reputate कॉलेज से M.tech करने के लिए Gate Score का होना जरूरी होता है लेकिन बहुत बार बहुत से कैंडिडेट्स के लिए Gate एग्जाम clear करना पॉसिबल नहीं हो पाता और ऐसे बहुत से वर्किंग प्रोफेशनल्स भी होते हैं जिन्हें मास्टर डिग्री में एडमिशन तो लेना है लेकिन Gate की त्यारी के लिए टाइम निकालना उनके लिए पॉसिबल नहीं हो पता | तो ऐसे में वो कैसे एक अच्छे कॉलेज में M.tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं आइये जानते हैं :-

बैचलर डिग्री लेने के बाद further स्टडी करके अपने करियर के लिए strong बेस बनाने वाले स्टूडेंटस स्पेशलआइस्ड मास्टर डिग्री को प्रेफर करते हैं ताकि अपने इंटरेस्ट के फील्ड की डीप स्टडी की जा सके और उसका बेनिफिट जॉब opportunities में लिया जा सके |

ऐसे में B.tech डिग्री होल्डर्स के पास M.tech करने का अच्छा आप्शन होता है लेकिन अगर Gate एग्जाम की वजह से आप इस मास्टर डिग्री में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं तो फिकर न करें क्यूंकि Gate एग्जाम clear किये बिना भी आपको कई सारे आप्शन मिल जायेंगे जिनके जरिये आप M.tech में एडमिशन ले सकते हैं और ऐसी ही 8 आप्शनस के बारे में हम आज के ब्लॉग में बात करने वाले हैं इसलिए इस ब्लॉग को पूरा जरुर देखें ताकि आपको अपने लिए परफेक्ट आप्शन मिल सके तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Gate के बिना

M.tech में एडमिशन के 8 डिफरेंट ways :-

1.Sponsored Admission –

ऐसी बहुत सारी यूनिवर्सिटीज है जो Gate के बिना M.tech ऑफर करती हैं | इसमें आप marit लिस्ट क्वालिफिकेशन के थ्रू डायरेक्टली अप्लाई कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं के ऐसी यूनिवर्सिटीज में Sponsored Seats के थ्रू अप्लाई करने के लिए आपका क्राइटेरिया क्या होना चाहिए | इसके लिए आपके पास B.tech या BE के डिग्री होनी चाहिए | इन Sponsored सीट्स के लिया आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आप वर्किंग प्रोफेशनल हों और आपके पास 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस हो | आपको एम्प्लायर से 2 साल की स्टडी लीव भी मिली होनी चाहिए | आपके फाइनेंसियल एक्स्पंसेस responsibilities आपके employer को लेनी होगी | कुछ IITs और NITs Sponsored सीट्स के लिए रिटेन टेस्ट भी कंडक्ट करती है जिसे clear करके आप इस M.tech कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |

M.tech without gate
M.tech without gate

2.Quality Improvement Program (QIP) –

ये प्रोग्राम Govt. of India ने शुरू किया था ताकि स्टेट कॉलेजस के टीचिंग स्टाफ की क्वालिटी इम्प्रूव की जा सके इसके लिए उन्हें इंडिया के टॉप मोस्ट इंजीनियरिंग स्कूल अटेंड करने का चांस दिया जाता है | इस केटेगरी में M.tech डिग्री में एडमिशन लेने के लिए वो सभी फकाल्टी मेम्बर अवेलेबल होते हैं जिनके पास 30 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस होता है | इसलिए अगर आप इस क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं तो इस तरके से M.tech कर सकते हैं |

3.Direct Admission in IITs and NITs –

IITs and NITs में M. tech कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन का प्रोविसन है जिसमे आपको गेट एग्जाम की जरूरत नहीं होगी | लेकिन डायरेक्ट एडमिशन के लिए कैंडिडेट IITs से B.tech ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके मिनिमम 8 CGPA होना चाहिए |

4.Deemed Institute Exams –

कुछ reupdated institutes और IITs अपना एंट्री लेवल एग्जाम कंडक्ट करते हैं जिसे clear करके M.tech कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है और ये यूनिवर्सिटी लेवल एग्जाम Gate के comparison में इजी होते हैं | ऐसे कुछ कॉलेजस और उनके एक्साम्स हैं –


• IIIT delhi का IIIT Delhi MTech Entrance Exam
• IIT Bhubaneswar ka IIIT Bhubaneswar MTech Entrance Exam
• IIIT Hyderabad ka PGEE
• VIT University ka VITMEE
• SRM University ka SRMGEET

5.Central and State Universities Admissions –

ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटीज हैं जो अपना एंट्री टेस्ट कंडक्ट करती हैं और उसी के बेस पर M.tech कोर्स में एडमिशन देती हैं | इसके लिए गेट स्कोर की कोई जरूरत नहीं होती है और ऐसी कुछ यूनिवर्सिटी और उनके एंट्रेंस एक्साम्स हैं –


• Jawaharlal Nehru University (JNU) CEEB M. tech entrance exam
• Jamia Millia Islamia M.tech exam of the university JMI
• Pondicherry University ka University Entrance Exam
• Tezpur University ka TUEE Exam

6.Private Universities & Private Deemed Universities Admissions –

Gate एग्जाम clear किये बिना M.tech के लिए अप्लाई करने का एक और आप्शन है प्राइवेट यूनिवर्सिटीज जिनकी फीस तो comparatively high होती है लेकिन इनमे एडमिशन ग्रेजुएशन के स्कोर के बेस पर भी मिल सकता है तो यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम clear करके भी | वैसे ऐसे कुछ कॉलेजस और उनके एंट्रेंस एग्जाम हैं :-


• R.V College of Engineering – PGCET
• BITS Goa – BITS Higher Degree Entrance Exam
• Ashoka Group of Institutions – (AGI) TS PGECET
• Vignan’s Nirula Institute of Technology and Science for Women – VNITSW M.Tech Entrance Exam

7.Online Or Part Time M.Tech –

अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं और फुल टाइम मास्टरस डिग्री नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे पार्ट टाइम या ऑनलाइन भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको गेट स्कोर की भी जरूरत नहीं होगी | ऐसी यूनिवर्सिटीज जो पार्ट टाइम M.tech कोर्स ऑफर करती हैं उनके नाम हैं –


• IIT Mandi Himachal Pradesh
• Institute of Chemical Technology
• Anna University Tamil Nadu
• Delhi Technology University (DTU) Delhi
• Dr. B R Ambedkar National Institute of Technology Jalandhar

8.Abroad Study Option –

अगर आप M.tech कोर्स करके बेस्ट ग्लोबल एक्स्प्लोज़र चाहते हो तो आपको मास्टरस डिग्री अब्रॉड से लेनी चाहिए | ऐसे टॉप कॉलेजस में एडमिशन के लिए आपको Gate एग्जाम तो clear नहीं करना होगा लेकिन GRF एग्जाम क्वालीफाई करना होगा साथ ही लैंग्वेज proficiency जैसे IELTS/ TOFEL भी clear करना होगा | वर्ल्ड की ऐसी कुच्छ टॉप यूनिवर्सिटीज जो MS और M.tech कोर्सेज ऑफर करती हैं उनके नाम हैं –


• Harvard University
• Massachusetts Institute of Technology
• Stanford University
• University of California
• University of Cambridge
• California Institute of Technology

और अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो आपको वर्किंग प्रोफेशनल्स को M.tech में ऑफर किये जाने वाले पोपुलर स्पेशलाइजेशन के बारे में पता होना चाहिए और ऐसे स्पेशलाइजेशनस हैं –


• Computer Science Engineering
• Mechanical Engineering
• Software Engineering
• Electrical Engineering
• Electronics & Communication Engineering
• Chemical Engineering
• VLSI System Design
• Thermal Engineering
• Process Control and Instrumentation Engineering
• Power System Engineering

इस स्पेशलाइजेशन के बाद कोर्स की फीस की बात करें तो हर यूनिवर्सिटी के M.tech एग्जाम फीस में डिफरेंस मिलता है जैसे


• IIT Bombay – 32000
• NIT Trichy – 99,250
• IIT Delhi – 1,19,000
• Vellore Institute of Technology – 1,83,000
• Massachusetts Institute of Technology – 40,60,000
• Stanford University – 40,00,000
`
वैसे आपको यह भी पता होना चाहिए की M.tech के बाद आपको कौनसे आप्शनस ऑफर होते हैं आइये जानते हैं :-

  1. Industrial Job
  2. Research work

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कम्पलीट करने के बाद आपके लिए हायर लेवल टेक्निकल जॉब लेना आसान हो जाता है और अगर आप चाहें तो रिसर्च फील्ड में भी अपना करियर सेट कर सकते हैं | टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बनाने में इंट्रेस्टेड कैंडिडेट

Ph.D कर सकते हैं जबकि जॉब करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अवेलेबल जॉब प्रोफाइल्स ये हैं :-


• Senior Engineer – salary package 3 to 12 lakh per annum
• Machinery Engineer – salary Package 4 to 15 lakh per annum
• Project Manager – salary package 3 to 18 lakh per annum
• Software Developer salary – 3 to 10 lakh per annum
• Research Associate salary package 3 to 9 lakh per annum

तो दोस्तो इस तरह बिना Gate एग्जाम के आप स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल होते हुए M.tech कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अपने करियर में अच्छी प्रोग्रेस का रास्ता खोल सकते हैं | तो ये जानकारी ये ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरुर बताइएगा और साथ ही साथ आगे किस बारे में जानना चाहते हैं वो भी जरुर बताइयेगा |

बाकी इस ब्लॉग को शेयर करना बिलकुल न भूलें और जितने नए लोगों ने आज हमें ज्वाइन किया है जो आज हमारी वर्ल्ड अफेयर्स फॅमिली का हिस्सा बने हैं आप सभी का मोस्ट वेलकम है | ऐसी जानकारियां हमेशा आपको मिलें उसके लिए 2 काम आपको करने होंगे पहला काम subscribe कर लीजिये और दूसरा काम लगे हाथ बेल आइकॉन को प्रेस कर दीजिये ताकि कोई भी ब्लॉग कोई भी जानकारी कभी भी आप मिस न करें |

Rate this post