How to improve typing speed Hindi
टाइपिंग का नाम सुनते ही एक बार तो टाइप राइटर की याद आती ही है उसका साउंड उसपर टाइप करने का स्टाइल सब कुछ आज से तो डिफरेंट ही था हाँ लेकिन अब कंप्यूटर पर टाइप करना काफी आसान हो गया है | काफी लकी हैं हम लोग लेकिन हम हैं के शिकायतें करते ही जाते हैं जैसे की टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं, ये तो बड़ा मुश्किल है और भी न जाने क्या-क्या..?
जबकि हमें करना क्या चाहिए टाइपिंग की प्रैक्टिस – जी हाँ , हमें टाइपिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए क्यूंकि आजकल कंप्यूटर पर टाइप करना काफी आसान हो गया है और फिर इस टास्क को पूरा करने के लिए सिर्फ ट्रिक और ढेर सारी प्रैक्टिस की ही जरूरत है |

- यानि अगर प्रैक्टिस की और टाइपिंग की बेसिक्स आपने जान लिए तो बात बड़ी आसानी से बन सकती है और फिर आज कल तो ज्यादातर वर्क कंप्यूटर बेस्ड हो गया है जिसमे strong टाइपिंग स्किल्स रिक्वायर्ड होते हैं जिसमे स्पीड और एक्यूरेसी दोनों साथ साथ चलती हैं और इस कॉम्पीटीटिव वर्ल्ड में मिलने वाली जॉब opportunities को स्लो टाइपिंग स्पीड या वरोंग टाइपिंग मेथड की वजह से हाथ से जाने देना तो ठीक नहीं होगा न |
- इसलिए बेहतर येही होगा के इतना कुछ सिखते रखने के साथ साथ हम अपनी टाइपिंग स्पीड को भी इम्प्रूव कर लें क्यूंकि आप मानें या न मानें टाइपिंग एक अस्सेंसिअल ऑफिस स्किल है | वैसे आपको ये पता है के टाइपिंग स्पीड को (WPM) word per minute में मेसुर किया जाता है और 60-80 WPM को एक एवरेज परसन के लिए एक गुड एनफ मन जाता है |
- बाकी तो आपकी जॉब के अच्कोर्डिंग टाइपिंग स्पीड decided होती है जिसमे कई बार इससे ज्यादा स्पीड रिक्वायर्ड होती है तो कई बार कम में भी बात बन जाती है | इसलिए जॉब possibilities को इनक्रीस करने के लिए आपको टाइपिंग प्रैक्टिस तो कर ही लेनी चाहिए और कुछ टाइम निकल कर के ये हेल्पफुल विडियो भी पूरा देख लेना चाहिए
- क्यूंकि इसमें टाइपिंग बेसिक्स भी हैं, तो स्पीड इम्प्रूव करने के तरीके भी इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते जाइये और उसके बाद टाइपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिये | तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं टाइपिंग स्पीड इम्प्रूव करने के बेस्ट टिप्स :-
- शुरुआत में थोडा स्लो रहिये – सुनने में बड़ा अजीब लगा होगा न के स्पीड बढानी है और स्लो होने के लिए कहा जा रहा है ये कैसी बात हुई ऐसे कैसे बढ़ेगी टाइपिंग स्पीड लेकिन इतना सब सोचने की बजाये इस बात को समझिये के कोई भी नई चीज़े अच्छे से समझना जरूरी होता है वरना हड़बड़ी में स्पीड तो फ़ास्ट हो जाती है लेकिन कांसेप्ट पीछे छूट जाता है | कुछ ऐसा ही टाइपिंग के साथ भी होता है शुरुआत में आपको कीबोर्ड पर प्रॉपर हैण्ड पोजीशन को समझना होगा और शुरू में मोस्ट कॉमन वर्ड्स को टाइप करना होगा | ऐसा करके आप टाइपिंग प्रोसिसर से फमिलिएर हो पायेंगे और जो लर्निंग की फर्स्ट रिक्वायरमेंट् होती है |
तो अब तो आप समझ गए हैं न – स्लो का मतलब |
Practice with Proper Hand Placement –
टाइपिंग के लिए प्रॉपर हैण्ड प्लेसमेंट क्या होता है ये जान लेना बहुत जरूरी है | इसलिए शुरू करते समय अपने लेफ्ट हैण्ड की फिन्गेर्स को A,S,D और F कीस पर रखिये और राईट हैण्ड की फिन्गेर्स को J,K,L और ; सिंबल पर रखिये | कई की बोर्डस पर आपको F और J लैटर क अल्फाबेट थोड़े उठे हुए दिखाई देंगे जो ये बताते हैं के आपको अपने लेफ्ट और राईट पॉइंट फिन्गेर्स इन अल्फाबेटस पर रखनी हैं |
वैसे पॉइंटर फिंगर तो आप समझ गए हैं न जिन्से हम किसी की तरफ पॉइंट करके कुछ बताते हैं एक्साक्ट्ली वही, थुम्ब के पास वाली फिंगर और बस बाकि फिन्गेर्स तो इसके अकार्डिंग सेट हो ही जाएँगी | इस टाइम आपके थुम्बस स्पेस बार के ऊपर रहेंगे इस तरह हैण्ड पोजीशन बनाने के बाद आप टाइपिंग शुरु कर सकते हैं |
आपको ये भी पता होना चाहिए की इस ASDF कीस वाली रो को होम रो कहा जाता हैं जिसमे हर फिंगर अपने उपर और निचे की कीस को टाइप करने के लिए रेस्पोंसीबल होती हैं और की प्रेस करने के बाद हर फिंगर अपने घर वापिस आ जाती है आई मैं होम रो पर अपनी पोजीशन पर वापिस आ जाती है |
Focus On The Screen Not The Hands –
टाइप करते टाइम अगर आपने सही हैण्ड प्लेसमेंट किया है तो आपको हाथों को देखते रहने की जरूरत नहीं है बल्कि आपका पूरा फोकस स्क्रीन पर रहना चाहिए जहाँ पर सब कुछ टाइप हो रहा है | वैसे शुरू में किसी टफ टास्क से कम नहीं लगेगा लेकिन ये
तो आप जानते ही हैं की शुरुआत में अगर कुछ टफ लगे तो इसका मतलब ये नहीं होता है की वाकई में वो टफ ही हो और टाइपिंग बिलकुल भी मुश्किल नहीं है और इस ब्लॉग के बाद तो ये और भी आसान हो जाएगी | क्यूंकि जब आप सही प्रैक्टिस करेंगे तो आपके लिए स्क्रीन पर देखते हुए टाइप करना आसान होता जायेगा और आपकी एक्यूरेसी भी इम्प्रूव होगी जो वाकई जरूरी होती है |
Keep Your Hands In A Comfortable Position –
ये टिप सुनने में जितनी आसान लग रही है उतनी ही ज्यादा इसकी इम्पोर्टेंस भी है टाइपिंग में क्यूंकि लम्बे समय तक टाइप करने के लिए जरूरी है के आपके हाथों की पोजीशन कम्फ़र्टेबल रहे और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो वरना अच्छी स्पीड हो जाने के बाद भी आपके लिए मुश्किल हो जायेगा अरे भाई ! हाथों में दर्द रहने लगेगा तो कैसे टाइप करेंगे इसलिए टाइप करते समय अपने एल्बोव्स को टेबल पर अच्छे से आराम करने दें रेस्ट करने दें और अपनी वरिस्ट को बैंड करके तकलीफ भी न दें |
Importance Also To Accuracy –
टाइपिंग स्पीड में सुधार करने के साथ एक्यूरेसी पर फोकस करना भी बोहत जरूरी है क्यूंकि जब WPM कैलकुलेट किये जाते हैं तो मिस्टेक्स यानि की गलतियाँ आपकी परफॉरमेंस को पुअर बना सकती हैं | तो स्पीड बढ़ने पर जोर न दें बल्कि एक्यूरेसी के साथ स्पीड बढ़ाने पर फोकस करें और इसके लिए आपको बस इतना करना है की शुरुआत से ही एक्यूरेसी का धयान रखना है | भले ही शुरू में आप स्लो लर्नर लगें लेकिन कांस्टेंट प्रैक्टिस से आप परफेक्ट टाइपिंग सीख जायेंगे जिसमे एक्यूरेसी भी होगी और स्पीड भी – ये ही तो आप चाहते हैं, हैं ना !
Choose The Right Posture And Position –
सही तरह से और कम टाइम में टाइपिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको टाइप करने के अलावा भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की चेयर पर सीधे बैठें और लैपटॉप या कीबोर्ड को टेबल पर एक कम्फ़र्टेबल Hight पर रखें | स्क्रीन को आँखों से 15 से 25 इंच की दूरी पर रखें अपनी एल्बोव्स को 90 डिग्री एंगल पर बैंड करिये और और अपने पोस्चर को स्ट्रैट और कम्फ़र्टेबल बनाते हुए स्टार्ट करें |
Do Not Be Stingy In Practice –
टाइपिंग और प्रैक्टिस को जिगरी दोस्त कहा जा सकता है क्यूंकि अगर आप प्रैक्टिस करेंगे तो टाइपिंग तो आ कर ही रहेगी और अगर टाइपिंग करते रहेंगे तो प्रैक्टिस तो हो ही जाएगी – समझ गए ना !! और ये तो बिलकुल मत सोचिये के इस नए सकिल को सीखना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा क्यूंकि हमारा ब्रेन हमेशा नई सकिल सीखने को त्यार रहता है
और एक बार जब आप राईट टाइप सकिल सीख लेंगे तो हमेशा के लिए टाइपिंग के मास्टर बन जायेंगे और किसी सकिल में मास्टर बनना कैसा होता है ये तो आपको प्रैक्टिस करके ही पता चलेगा इसलिए प्रैक्टिस करते रहिये और अगर आपने इसे और आसान और इंट्रेस्टिंग बनाना है तो ऑनलाइन रिसोर्सेज की हेल्प भी आप ले सकते हैं जिनमे Typing Racing Game, Typing Word Master , Typing Ninja Game जैसे गेम्स भी शामिल हैं |
- और इस तरीके से इन 7 टिप्स को ध्यान में रखकर इनकी हेल्प लेकर टाइपिंग की प्रैक्टिस में जुट जाइये ताकि आपकी स्पीड और एक्यूरेसी जल्द बन सके और अगर इस विडियो को देखकर आप टाइपिंग करने के लिए एन्कोरेज हुये हों और आपको ये विडियो हेल्पफुल भी लगा हो तो इसे like जरुर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में लिखकर के बताइयेगा के विडियो ये जानकारी हमारी वर्ल्ड अफेयर्स टीम की पूरी मेहनत आपको कैसी लगी |
क्यूंकि हमें भी मोटिवेशन मिलता है आगे ऐसे ब्लॉग बनाने का सो आपका प्यार हमारे लिए बहुत जरूरी है | वैसे आप उन दोस्तों के साथ भी ये ब्लॉग शेयर करने वाले हैं ना जो टाइपिंग स्पीड को ले करके थोडा टेंशन में रहा करते हैं प्लीज जरुर कीजियेगा | और अगर आप आज पहली बार हमारे ब्लॉग पर आये हैं
तो ऐसे अमेजिंग जानकारियां आपको हमेशा मिलती रहें तो काम कर लीजिये लगे हाथ – पहला तो subscribe कर लीजिये और दूसरा जो बेल आइकॉन आपको दिख रहा है ना उसको प्रेस कर दीजिये | रूबी आपसे मिलेगी अगली ब्लॉग में अगली जानकारी के साथ तब तक के लिए भेजते रहिये आप अपने सवाल और जुड़े रहिये वर्ल्ड अफेयर्स के साथ धन्यवाद् !!