Fitness Industry में करियर कैसे बनाये पढ़िए डिटेल में
वैसे जब भी Fitness की बात होती है तो डाइट फॉलो करना एक्सरसाइज करना, योग करना ये सारी चीज़ें बहुत इम्पोर्टेन्ट होती हैं | लेकिन covid-19 पेनडेनिमिक की दोर में फिटनेस की डेफीनेशन और हेअलथी लाइफ स्टाइल का मीनिंग ही चेंज कर दिया है इसीलिए फिटनेस का मतलब केवल gym में घंटों बिताना नहीं रह गया है बल्कि बॉडी, माइंड और सोल का बैलेंस ही फिटनेस का दूसरा नाम बन गया है और अब फिटेस सेंटर से ज्यादा जरूरत वेलनेस सेंटर्स की होने लगी है |
जिसमें ओल्ड फिटनेस ट्रेडिशन भी फॉलो हो तो साथ में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और नुत्रितिओनल गाइडेंस भी शामिल हो | पान्डेमिक ने फिटनेस सेंटर पर बहुत ज्यादा नेगेटिव इम्पैक्ट डाला लेकिन अब फिटनेस इंडस्ट्री इस टफ टाइम से उभर रही है और अब ज्यादातर लोग अपनी ओवरआल फिटनेस के लिए कंसर्न होने लगे हैं |
इसलिए उन्हें योग सेशन, ऑनलाइन सेशन, पर्सनल ट्रेनर और नुत्रितिओनल एडवाइजर की जरूरत महसूस होने लगी है | तो ऐसे में फिर से एक बार फिटनेस इंडस्ट्री ने अच्छा परफोम करना शुरू कर दिया है और इस बार इस की परफॉरमेंस और इसमें ऑफर होने वाली opportunities भी पहले से ज्यादा बेहतर हो सकती है |
इसीलिए अगर आप फिटनेस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं यानि फिटनेस प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो ये टाइम आपके लिए बिलकुल सही है | हालाँकि आपको बदले टाइम और हालातों के साथ नयें ट्रेंड और क्लाइंट रिक्वायरमेंट्स के अच्कोर्डिंग अपनी सर्विसेज प्रोवाइड कराने के लिए त्यार होना होगा |

लेकिन ये कोई मेजर इशू नहीं है क्यूंकि ऐसा तो हर फील्ड के करियर में रिक्वायर्ड होता ही है की हम टाइम के साथ अपडेटेड होते रहें ताकि हमारी प्रोग्रेस होती रहे | इसलिए आज की इस ब्लॉग में हम आपको फिटनेस इंडस्ट्री के कुछ ऐसे बेस्ट जॉब रोल्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके करियर में राईट डिसिशन लेने में आपकी हेल्प कर पाएंगे तो इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े | तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फिटनेस इंडस्ट्री के बेस्ट सूटेबल जॉब रोल्स के बारे में :-
1.Yoga Teacher –
आज के टाइम में योग के महत्व को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जाने लगा है इसलिए योग इन्स्त्रुक्टेर के तौर पर इस फील्ड में अच्छा स्कोप मिल सकता है | इसके लिए आप अपने स्टूडियो में योग क्लासेज ले सकते हैं या इसमें इंट्रेस्टेड लोगों के घर जाकर उन्हें पर्सनल ट्रेनिंग दे सकते हैं | ऑनलाइन सेशन का आप्शन भी वैसे काफी तेजी से बढ़ा है इसलिए आपके लिए ऐसा कर पाना भी आसान हो सकता है | इक योग ट्रेनर बनने के लिए आपका योग में इंटरेस्ट तो होना ही चाहिए साथ ही अगर आप योग में कोर्स कर लेंगे तो आपके लिए इस फील्ड में आगे बढ़ना ज्यादा आसान हो जायेगा ऐसे कोर्सेज की duration कुछ महीनों से ले करके एक साल तक भी हो सकती है |
योग टीचर ट्रेनिंग कोर्सस आपको ऑनलाइन भी मिल सकते हैं लेकिन कोई भी कोर्स कर लेने की बजाये अगर आप रेपुटट इंस्टिट्यूट से कोर्स करेंगे जिसमे डीप नॉलेज और बेसिक्स पर strong कमांड बनाने पर आपका फोकस रहेगा तो इस फील्ड में आपको इतना स्कोप मिल जायेगा जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा इसलिए पहले क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करिए और फिर प्रोफेशन की क्वालिटी तो खुद ब खुद इम्प्रूव होती चली जाएगी | यूँ तो योग टीचर बनने के लिए आपके पास इसकी प्रॉपर नॉलेज होना भी काफी होगा लेकिन इसे अपना प्रोफेशन बनाने के लिए और इजी से ग्रो करने के लिए आप योग में बैचलर और मास्टर्स डिग्री ले सकते हैं |
इसके इलावा योग में सर्टिफिकेशन भी किये जा सकते हैं ताकि आप सर्टिफाइड योग टीचर बन पायें | योग टीचर के तौर पर आपकी इनकम अप्रोक्स 2 लाख 20 हज़ार पर एनम से शुरू हो सकती है लेकिन आपकी स्किल्स, नॉलेज और एक्स्प्रिएंस आपको इस एरिया में बहुत अच्छी एअर्निंग करा सकते हैं बशर्ते आप पैशनेट हों और एक ट्रेनर के तौर पर बेस्ट ट्रेनिंग प्रोवाइड कराने का इरादा रखते हों |
2.Dance & Martial Arts –
फिटनेस के लिए डांस और मार्शल आर्ट्स में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है क्यूंकि इन दोनों फिटनेस फोअम्स के ज़रिये बॉडी को शेप में रखा जा सकता है | ये फील्ड इतना ब्रॉड है के कोई फिटनेस प्रोफेशनल Aqua Aerobics की ट्रेनिंग देता हैं तो कोई Kickboxing, Zumba & Bollywood Works out की | ऐसे में आपके पास आप्शन के तौर पर बहुत सी फोअम्स आ जाती हैं | जिनमे से आप जिसमे एक्सपर्ट हों उसके ट्रेनर बन सकते हैं और पर्सनल ट्रेनिंग और ऑनलाइन सेशन के ज़रिये इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं | इसके लिए आपके पास डांस एंड मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग होना जरूरी है | अगर आप डांस इन्स्त्रुक्टेर चूस करें तो आप शुरुआत में 3 लाख 15 हज़ार पर एनम एअर्न कर सकते हैं और इक मार्शल आर्ट्स इन्स्त्रुक्टेर के तौर पर ये इनकम अप्रोक्स 2 लाख 50 हजार पर एनम से शुरू हो सकती है |

3.Dietician –
अगर आपके लिए फिटनेस का मतलब फ़ूड एंड हेल्थ केयर है तो आप डायटीशियन के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं | एक डायटीशियन पर्सनल कंसल्टेशन भी प्रोवाइड करा सकता है और Hospitals, Fitness Centers, Weight Loss Clinic, Sports Organizations or food industry में काम कर सकता है | डायटीशियन बनने के लिए आपको 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से क्लियर करने के बाद ग्रेजुएशन में Food Science and Nutrition को स्टडी करना होगा और ट्रेनिंग लेनी होगी | इसके बाद अगर आप चाहें तो Nutrition में मास्टर डिग्री लें और उसके आगे अगर food & Nutrition फील्ड में रीसर्च करना चाहें तो आप PHD भी कर सकते हैं | एक डायटीशियन को मिलने वाली एवरेज एनुअल सैलरी 2 लाख 60 हजार रुपये होती है जिसे आप अपने एक्सपीरियंस के साथ इनक्रीस कर सकते हैं |
4.Sprots Nutritionist –
अगर आप स्पोर्टी नेचर के हैं और इस एरिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं तो आप स्प्रोट्स Nutritionist भी बन सकते हैं | Sports Nutritionist अथेलिट्स की डाइट को बैलेंस करने का काम करता है ताकि अथेलिट्स बेस्ट परफॉरमेंस दे सके | इस फील्ड में फ्रेशेर के तौर पर आप फिटनेस सेण्टर, वैलनेस क्लब में काम करते हुए अपनी स्किल्स ढाल सकते हैं या एक सक्सेसफुल ट्रेनर से ट्रेनिंग ले करके अपनी स्किल्स को एन्हांस करने के बाद अपना सेण्टर भी ओपन कर सकते हैं | Sprots Nutritionist बनने के लिए आपको 12th क्लास क्लियर करनी होगी जिसमे आपके पास अगर मेडिकल स्ट्रीम होगी तो आपके लिए ज्यादा बेनेफिसिअल रहेगा | इसके बाद आपको Nutrition या Dietetic में बैचलर डिग्री लेनी होगी जिसके बाद आप मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं | एक Sports Nutritionist की एवरेज सैलरी 4.50 लाख पर एनम हो सकती है |
5.Fitness Trainer –
फिटनेस ट्रेनर {fitness industry} की डिमांड हमेशा से बनी रही है और आगे भी बनी रहेगी | हालाँकि इसमें changes देखे जा सकते हैं के अब ग्रुप ट्रेनिंग की बजाये पर्सनल ट्रेनिग और ऑनलाइन सेशन पर जोर दिया जाने लगा है | लेकिन Muscle & Strength Training , Weight Loss Activities or Exercise के लिए क्रेज बिलकुल भी कम नहीं हुआ है | इसलिए चाहे gym इन्स्त्रुक्टेर के रूप में वर्क करिए या पर्सनल ट्रेनर के रूप में आप अपने करियर में अच्छा पर्फोम कर सकते हैं | एक फिटनेस ट्रेनर बनने के लिए आपके पास सर्टिफिकेशन होना जरूरी होगा | एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर मिलने वाली एवरेज सैलरी 2 लाख 40 हजार पर एनम हो सकती है | जो आपकी skills, experience, Certification और Knowledge के बेस पर आसानी से इनक्रीस हो सकती है |

तो दोस्तों इस तरीके से फिटनेस इंडस्ट्री में opportunities की तो कोई कमी नहीं है बस आपके पास प्रॉपर नॉलेज, सर्टिफिकेशन, ह्यूमन साइकोलॉजी की बेसिक नॉलेज और अपने प्रोफेशन के लिए पैशन होना जरूरी है | इसके इलावा आपका फिजिकली फिट और एनर्जेटिक होना तो जरूरी होगा ही क्यंकि तभी तो आप दूसरों को फिट रहने के लिए मोटीवेट भी कर पाएंगे और उन्हें सही तरीके से trained भी कर सकेंगे |
फिटनेस इंडस्ट्री में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स भी strong होने चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट से clear interaction कर सकें यानि आपको पीपल पर्सन बनना होगा जिसका नेचर पोलाइट भी हो, जो इन्त्रक्टिव भी हो, और फ्रेंडली behave भी करता हो | तो इन सारी बातों का ध्यान रखिये और अपने लिए सूटेबल फिटनेस प्रोफेशन सेलेक्ट करके उस दिशा में आगे बढ़ जाईये, और हाँ ये सब जानने के बाद ये बताना बिलकुल न भूलियेगा के ये जानकारी ये ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिख करके |
ये भी पढ़े : ड्राई स्किन या रुखी त्वचा क्यों होती है ?
आगे कोई सवाल है जो आप जानना चाहते हैं जिसका जवाब आप ढून्ढ रहे हैं तो प्लीज उसे लिख भेजिए हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द उस पर ब्लॉग लिखने की और आप तक पहुँचाने की | तब तक के लिए World Affairs फॅमिली को जितने नयें लोगों ने आज ज्वाइन किया है सबका तहे दिल से स्वागत है | अगर ऐसी अमेजिंग जानकारियां आपको समय समय पर मिलती रहें तो दो काम आपको करने हैं – पहला है वर्ल्ड अफेयर्स ब्लॉग को subscribe करना और दूसरा है बेल आइकॉन को प्रेस करना | तो बस यूँ ही जुड़े रहीये वर्ल्ड अफेयर्स के साथ और हम मिलेंगे आपसे बहुत जल्दी ही नई नई जानकारियों के साथ आगे धन्यावाद!!