कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? How to Start a Coaching Center in India
इस Competitive वर्ल्ड में अगर आप कोचिंग सेंटर बिज़नेस में कदम रखना चाहते हैं तो यह एक अच्छा आप्शन है क्यूंकि कॉम्पिटिटर तो हर बिज़नेस में मिलेगा ही और फिर आपको इसमें कितना कम्पटीशन मिलेगा यह आपके वर्क पैटर्न, फेसलिटीस और टीचिंग मेथड से तय होगा | इसलिए अगर आप ग्रेट टीचिंग स्किल्स के साथ कोचिंग सेंटर ओपन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं | इसके लिए आपके पास एजुकेशन सिस्टम की नॉलेज और पैशन होना चाहिए और इंडिया में कोचिंग सेण्टर ओपन करने के लिए आपको कोनसे बेसिक पॉइंट्स को ध्यान में रखना होगा वो सब हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं इसलिए इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े | तो चलिए शुरू करते हैं…
और जानते हैं के कोचिंग सेण्टर को ओपन करने के लिए इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स क्या हैं |
कोचिंग सेण्टर क्या है (What is a Coaching Center)
पहला पॉइंट के कोचिंग सेण्टर में पढाये जाने वाले सब्जेक्ट्स को डीसाइड करना | अबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अकोर्डिंग कोचिंग सेण्टर स्टार्ट करने से पहले आपको यह decide करना होगा के आप कोन कोन से सब्जेक्ट्स को पढ़ाने वाले हैं | अगर आप एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स में माह्रत रखते हैं तो आपको अपने लोकल एरिया पर थोडा रिसर्च करके पता लगाना चाहिए के स्टूडेंट्स कोन से सब्जेक्ट्स को पढना चाहते हैं |

Coaching Center के लिए विषय निर्धारित करें
उन्हें किन सब्जेक्ट्स में बहुत प्रॉब्लम आ रही है या उनके पास इसके लिए कोई एक्सपर्ट ट्यूटर या कोचिंग सेण्टर नहीं है | तो यह इक बेसिक और सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप है क्यूंकि येही रिसर्च decide करेगी के आपका सेण्टर कितनी तेजी से रफ़्तार पकड़ सकेगा | अगर वो सब्जेक्ट्स जो डिमांड में हों उसे आप नहीं पढ़ा सकते हो तो आप उस सब्जेक्ट के एक्सपर्ट ट्यूटर के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं |
यहाँ पर इम्पोर्टेन्ट यह है के अगर आपके पास लिमिटेड फण्ड है तो भी अपने लिमिटेड फण्ड में से आप चाहे बाकी फेसीलिटीस पर कम खर्च कर दीजिये लेकिन एजुकेशन की क्वाल्लिटीस से बिलकुल भी कोम्प्रोमाइस न करिए क्यूंकि येही आपको आगे बढ़ाएगी |
लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
दूसरा पॉइंट है लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन ; अगर आप छोटे लेवल पर कोचिंग सेण्टर ओपन कर रहे हैं तो आपको लिसेंस की जरूरत नहीं होगी लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर कोचिंग सेण्टर शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी | आपको ट्रेड लाइसेंस लेना होगा और सेण्टर से जो रेवेन्यू generate होगा उसपर टैक्स भी देना होगा |

अगर सेण्टर से आपको साल में ९ लाख से ज्यादा अर्निंग होती है तो आपके बिज़नस का रजिस्ट्रेशन करवाना कोम्पुल्सरी हो जायेगा | आपका कोचिंग सेण्टर कंपनी बेस्ड कोचिंग है और सोर्पप्रोप्व्रिटर पर बेस्ड है | इसके एकॉर्डडिंग कोचिंग सेण्टर का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अलग अलग होगा

सही लोकेशन का चुनाव करें
तीसरा पॉइंट है ; सेण्टर की लोकेशन decide करें | किसी भी बिज़नस की लोकेशन उसके प्रॉफिट और प्रोग्रेस को एफेक्ट करती है| इसलिए अपने कोचिंग सेण्टर के लिए सही लोकेशन चूस करें | यानी अगर आप शहर के बीच में किसी अच्छी लोकेशन पर सेण्टर खोलेंगे तो ऐसा एनवायरनमेंट स्टूडेंट्स के लिए भी फेवरेबल ही रहेगा | और वो बड़ी आसानी से उस जगह पर पोहंच भी सकेंगे | ये छोटी छोटी कम्फर्टस भी बहुत ज्यादा मेटर करते हैं | सही लोकेशन के साथ साथ आपके कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स को सही facilities भी मिलनी चाहिए |
जैसे के प्रॉपर सिटींग अरेंजमेंट, प्रॉपर स्पेस, लाइट जैसी बेसिक facilities जिन्हें आप अवॉयड नहीं कर सकते |
स्टाफ एवं अध्यन सामग्री

चौथा पॉइंट है के जरूरत के एकॉर्डइंग ही स्टाफ की hiring करें | आप कौनसे सब्जेक्ट्स अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले हैं, कोनसे स्टैण्डर्ड के स्टूडेंट्स के लिए आपने सेंटर ओपन किया है उनके एकॉर्डइंग मार्किट की थोड़ी स्टडी करने के बाद आप जरूरत के हिसाब से ही स्टाफ hire करें | अगर आप स्माल स्केल पर बिज़नस को शुरू कर रहे हैं तो जरूरी नहीं के आप बहुत से लोगों को hire करें | लेकिन जितने भी लोगों को hire करें ये sure करें के वो अपने फील्ड के एक्सपर्ट हो |
शुल्क निर्धारित करें (Determine Fees)
पांचवा पॉइंट आता है reasonable फीस को सेट करें | अपने कोचिंग सेण्टर की reasonable फीस decide करना भी कोई बहुत आसान काम नहीं है | इसके लिए अगर आप अपने आस पास एक कॉम्पिटिटरस के फीस स्ट्रक्चर को स्टडी कर लेंगे तो इस बिज़नस में स्टूडेंट्स और खुद का प्रॉफिट देख पाना आपके लिए मुश्किल नहीं रहेगा | अगर शुरू में आप नार्मल फीस रखेंगे तो आपका स्टूडेंट्स को एप्रोच करना आसान रहेगा | और फिर आप स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन देंगे तो आपके सेंटर में कोन नहीं आना चाहेगा |
कोचिंग सेण्टर को प्रमोट करें (Promote Your Coaching Center )
छटा पॉइंट यह है के मार्केटिंग भी बहुत जरूरी है भले ही आपने एक्सपर्ट फैकीलिटी hire कर ली हो और लोकेशन भी बहुत अच्छी सेट कर ली हो लेकिन बिना मार्केटिंग के आप ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स तक कैसे पोहंच पाएंगे | आपको स्टूडेंट्स के बीच में अपने सेंटर का प्रमोशन तो करना ही होगा | इसके लिए आप न्यूज़ पेपर और रेडियो पर ऐड दे सकते हैं पोस्टर्स जैसी मार्केटिंग मैथोड के ज़रिये अपने सेंटर का नाम स्टूडेंट्स के बीच में फेमस कर सकते हैं |

इसके बाद जब मार्केटिंग से आपके सेंटर पर स्टूडेंट्स आने लग जायेंगे तो एक टीचर और बिजनेसमैन के तौर पर ये आपकी जुम्मेदारी बनेगी के आप उन्हें ऐसी एजुकेशन और फैसिलिटीस दें के वो वोहीं पर रुक जाएँ | यानि के आप ही के कोचिंग सेंटर से वो आगे कंटिन्यू करें | और लोगों को इस बारे में बताएं क्यूंकि उन्हें जो आप प्रोवाइड करेंगे जो एजुकेशन देंगे जिस तरीके से देंगे वो बहुत matter करता है |
निष्कर्ष:- हमारे वेबसाइट वर्ल्ड अफेयर्स पर बताया गया है : How to open Coaching center आपको पसंद आई होगी साथ ही मैंने आपको coaching classes से जुड़े FAQ भी बताया। उम्मीद करता हूं हमारे बताए गए, कोचिंग कैसे खोलें वाली पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो दोस्तो इस तरीके से इन छह बेसिक पॉइंट्स को ध्यान में रख कर के अपना कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं |
और यहाँ पर एक रिक्वेस्ट यह है के आप इस सेंटर को केवेल बिज़नस पॉइंट ऑफ़ व्यू से ही ना देखें | बल्कि बहुत सारे स्टूडेंट्स के ब्राइट फ्यूचर को तयार करने के पर्पस से भी जरुर देखें | और वैसे भी किसी ने कहा है के दुनिया में एक चीज़ बहुत इम्पोर्टेन्ट है चाहे आप काम छोटा कीजिये चाहे बड़ा कीजिये उसके पीछे इंटेंशन जरुर होना चाहिए और वो इंटेंशन है उनकी ग्रोथ, तो आपके बिज़नस की ग्रोथ को कोई नहीं रोक पायेगा |
ये भी पढ़े : न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने ?
ये बहुत छोटी चीज़ है लेकिन काम बहुत बड़ा करती है | उम्मीद है इस आर्टिकल ने आपकी काफी हेल्प की होगी | कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर शेयर कीजिये साथ ही साथ आपका कोई सवाल है तो वो भी बता सकते हैं | और अगर आप अभी अभी हमसे जुड़े हैं तो वर्ल्ड अफेयर्स को subscribe करके बेल आइकॉन को प्रेस कर दीजिये ताकि आप कोई भी notification कभी भी मिस न करें | वर्ल्ड अफेयर्स की और से बहुत सारी शुभकामनाएं आपके कोचिंग सेंटर के लिए !!