ips officer hindigyanpost.in

IPS ऑफ़िसर कैसे बने ? पढ़िए पूरी डिटेल में

IPS यानी कि इंडियन पुलिस सर्विस बहुत ही बड़ी पोस्ट है और एक आईपीएस ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता है क्योंकि इस पोस्ट को पाने के लिए लोग बहुत कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमें सफल नहीं हो पाते और कुछ लोग यह नहीं जानते कि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है World Affairs में आज की इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आईपीएस ऑफिसर कैसे बने |

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए इसके लिए कौन से एग्जाम आपको देना चाहिए और इसके लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए आपको इन्हीं सारे सवालों के जवाब आज इस ब्लॉग में मिलेंगे |

IPS Eligibility
IPS Eligibility

IPS की फुल फॉर्म है इंडियन पुलिस सर्विस एक आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको बहुत सारे एग्जाम देने होते हैं फिजिकल टेस्ट देना होता है ट्रेनिंग होती है और इसके साथ और भी बहुत सारे टेस्ट होते हैं यह सब क्लियर करने के बाद कि आप की पोस्टिंग होती है और इसके बाद ही आप एक आईपीएस ऑफिसर कहलाते हैं आईपीएस पोस्ट के लिए हर साल लाखों लोग इस एग्जाम में बैठते हैं और सिर्फ गिने-चुने लोग ही इसे पास कर पाते हैं |

और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोगों को आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होती हैं इस चीज का पता ही नहीं होता तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए के आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं कितनी हाइट चाहिए कितनी चेस्ट होनी चाहिए और इसके साथ ही और भी बहुत सारे सवालों के जवाब हमारे पास होने चाहिए आइए इन्हीं सवालों के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देते हैं

तो आइए जानते हैं आईपीएस ऑफिसर एग्जाम के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए पहला है आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए लेकिन यहां पर एससी (SC) एसटी (ST) कैंडीडेट्स के लिए यह 5 साल की छूट है दूसरा है आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी फील्ड में और तीसरा है आईपीएस एग्जाम को सिर्फ इंडिया नेपाल और भूटान के लोग दे सकते हैं

और अब अगर बात की जाए शारीरिक योग्यता की आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए पुरुषों के लिए कम से कम 165 सेंटीमीटर की लंबाई होनी चाहिए यह जनरल कैंडिडेट के लिए है अगर आप एससी (SC) और ओबीसी (OBC) कैटेगरी के हैं तो आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके अलावा 84 सेंटीमीटर चेस्ट यानी सीना होना चाहिए आगे महिलाओं की बात की जाए महिलाओं के लिए कम से कम हाइट 50 सेंटीमीटर होनी चाहिए जो के जनरल कैटेगरी के लिए है|

और अगर एससी (SC) और ओबीसी (OBC) कैटेगरी कि महिलाओं की बात की जाए तो उनके लिए हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इसके साथ ही चेस्ट 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए और लंबाई के साथ-साथ अगर perfect आई साइट (Eye Sight) की बात की जाए तो ठीक आंखों के लिए आंखों का vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए और weak आई साइट (Eye Sight) 6/12 या 6/9 होना चाहिए

तो यह है कुछ योग्यताएं जो एक आईपीएस ऑफिसर भी होनी चाहिए तो अगर आप में यह योग्यताएं हैं आप आईपीएस एग्जाम में बैठ सकते हैं और एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं तो आइए अब आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हैं पहला है 12वीं क्लास पास करें एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है |

कि 12वीं की परीक्षा को पास किया जाए आप इसे किसी भी स्ट्रीम (Stream) साइंस (science), कॉमर्स (commerce) या आर्ट्स (arts) में पास कर सकते हैं दूसरा है अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करें और इसे आप किसी भी कोर्स में कर सकते हैं जैसे ही आप 12वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं उसके पास आप अपने हिसाब से जिस भी विषय में आपका इंटरेस्ट हो उसे चुनकर उसमें आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं क्योंकि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है और तभी आप आईपीएस एग्जाम में बैठ सकते हैं|

और तीसरा है UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करें जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद आप UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो अपने फाइनल ईयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो अगर आपको IAS, IPS IRS जैसे एग्जाम देने हैं तो सभी के लिए आपको UPSC एग्जाम देना होगा |

क्योंकि UPSC इन एग्जाम्स को कंडक्ट करता है और यह सबसे मुश्किल एग्जाम है जैसे ही आप UPSC एग्जाम लिए अप्लाई कर देते हैं इसके बाद आपको 3 मेन एक्जाम को क्लियर करना होगा सबसे पहले होता है preliminary exam दूसरा होता है main exam और लास्ट में होता है इंटरव्यू और इन सब के क्लियर होने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और आप एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं

चौथा है preliminary exam क्लियर करें और UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करने के बाद अब आप को सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होता है जिसका नाम है the preliminary exam इसमें तो पेपर होते हैं और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते हैं यानी कि 4 ऑप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 200 के होंगे वो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इन एग्जाम को क्लियर करना होगा जो कि बेहद जरूरी है|

IPS Officer
IPS Officer

पांचवा है मेन एग्जाम क्लियर करें जैसे ही आप पहला एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो इसके बाद आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होता है जो कि बहुत मुश्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमें आपको रिटन एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू भी देना होगा यह थोड़ा मुश्किल होता है तो इस एग्जाम को बहुत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको इस एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होंगे|

नंबर 6 है इंटरव्यू राउंड क्लियर करें जैसे ही आपके यह दोनों राउंड क्लियर हो जाते हैं इसके बाद आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो के करीब 45 मिनट का होता है इसके बाद आपको आपका इंटरव्यू क्लियर करना होता है यहां पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते हैं जो आप से काफी मुश्किल सवाल पूछते हैं और आपको इन सवालों के लिए खुद को बिल्कुल तैयार रखना होता है तभी आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं

नंबर 7 पर है आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी करें जैसे ही आप की यह सारे राउंड क्लियर हो जाते हैं इसके बाद आपको आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और इसके लिए आपको मसूरी और हैदराबाद जैसे शहरों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पोस्टिंग दी जाती है तो इस तरह आप एक आईपीएस ऑफिसर बनते हैं |

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने पढ़े हिंदी में

इन सारी बातों के साथ हमें उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार रहा होगा और अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ऐसी ही और जानकारियों से भरी ब्लॉग को सबसे पहले पढ़ने के लिए के लिए हमारे को Subscribe करें और साथ में Bell icon को जरूर प्रेस करें धन्यवाद |

Rate this post