Nepal plane crash Updates: Flight with 72-onboard crashes on runway at Pokhara International Airport, 42 dead
At least 42 people have died after a 72-seater Yeti Airlines plane crashed on the runway at Pokhara International Airport in Nepal on Sunday. Rescue operations are underway and the airport is closed for the time being. The plane was going to Pokhara from Kathmandu. A total of 68 passengers and four crew members were on board the Yeti airlines aircraft that crashed between the old airport and the Pokhara International Airport, The Kathmandu Post reported. There were 5 Indians among 15 foreign passengers onboard the Yeti Airlines flight.

According to initial reports, the plane crashed when it was attempting to land at the Pokhara International Airport amid bad weather conditions. Reports further say that the plane caught fire as it crashed on the runway. Images and videos posted on social media showed plumes of smoke coming out from the crash site.
News in Hindi
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जानकारी है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान पर 68 यात्री सवार थे। हादसे वाली जगह से अभी तक 64 शव बरामद हो गए हैं। इसी बीच नेपाल में इस घटना को लेकर एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है।
लैंडिंग से पहले हवा में ही प्लेन में लगी आग
इस विमान को लेकर जानकारी सामने आई है कि लैंडिंग से पहले ही हवा में प्लेन में आग लग गई थी। नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकारी मिवी है कि हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये प्लेन क्रैश पोखरा एयरपोर्ट के पास ही हुआ है।

चीन की मदद से बना है एयरपोर्ट
बताया जा रहा है कि जिस एयरपोर्ट के पास ये हादसा हुआ है वो चीन की मदद से बनाया गया था। कुछ ही दिन पहले इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था और आज यति एयरलाइंस का AT-72 विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसा पुराने घरेलु एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच हुआ है। प्लेन में टोटल 68 पैसेंजर्स सवार थे। नेपाली मीडिया के मुताबिक अबतक 42 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। यति एयरलाइंस का ये प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
Article you may like :
BALMAIN UNICORN SNEAKERS FIRST COPY INR 6000