News reporter kaise bane ? पत्रकार कैसे बने पढ़िए पूरी डिटेल
अकसर टीवी पर लोगों को रिपोर्टिंग करते हुए देख कर एक न एक बार तो आप के दिमाग पर भी आया होगा कि शायद ना एक बार ट्राइ करना चाहिए वैसे अगर ऐसी आवाज आपके दिल से आई है तो मैं आपसे पूछूँगा क्या आपको चैलेंजेस लेना पसंद है क्या आप रिस्क उठाते हुए फेक्ट्स कलेक्ट करना पसंद करते हैं लोगों से बातें करना और उनकी ओपिनियन लेना आपको अच्छा लगता है तो आइये पत्रकार ( News reporter ) कैसे बने पढ़िए पूरी डिटेल…

News reporter kaise bane hindi | न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
अगर हां तो आपके लिए न्यूज़ रिपोर्टर की जॉब एकदम सही ऑप्शन रहेगी क्योंकि एक न्यूज़ रिपोर्टर की जॉब कैसी होती है और वो कैसे काम करता है ये तो आप जानते ही हैं उनकी जॉब लगती तो प्रेस्टीजियस है लेकिन इसमे चैलेंजेस और रिस्क भी बहुत होता है
लेकिन जिन में सच सामने लाने की धुन हो किसी का कोई डर ना हो तो वह लोग ही बेहतरीन न्यूज़ रिपोर्टिंग कर सकते हैं |
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ दक्ष और वर्ल्ड अफेयर्स पर आप सभी का स्वागत है वैसे आपको बता दें कि एक न्यूज़ रिपोर्टर का काम होता है न्यूज़ कलेक्ट करना और न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर जहा वो काम करता हो वहां इंफॉर्मेशन सबमिट करना और यह इंफॉर्मेशन न्यूज़ एंकर के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाती है |
Journalist kaise bane | टीवी रिपोर्टर कैसे बने
इस तरह एक न्यूज़ रिपोर्टर की लाइफ में एक्शन और थ्रिलर की कोई कमी नहीं होती है और अगर आप भी ऐसी जॉब का वेट कर रहे हैं इंतजार कर रहे हैं तो यह ब्लॉग जरूर पढ़े क्योंकि आज इस ब्लॉग में न्यूज़ रिपोर्टर बनने से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां आपको मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं…
और जानते हैं न्यूज़ रिपोर्टर बनने का प्रोसेस रिपोर्टरस रेडियो टेलिविजन ऑनलाइन न्यूज़ साइटस प्रिंटेड न्यूज़ और मैगजीनस पर काम करते हैं और पब्लिक को अपडेटेड रखने के लिए करंनट सिचुएशन का एनालिसिस डिलीवर करना उनकी रिस्पांसिबिलिटी होती है जिम्मेदारी होती है
How to become a media news reporter in the press
एक न्यूज़ रिपोर्टर को न्यूज़पेपर कंपनी या टीवी चैनल की बैकबोन कहा जा सकता है क्योंकि सोसाइटी के बैटरमेंट के लिए उनकी परफॉर्मेंस बहुत मैटर करती है |
ऐसे में एक रिपोर्टर की ड्यूटी और रिस्पांसिबिलिटी बनती है कि वह बैलेंस और अनबाइओसेड रहते हुए न्यूज़ रिपोर्टिंग करें उसे सेंसिटिव इशूस पर गलत इन्फॉर्मेशन फैलाने से बचना चाहिए उसे अपने सोर्सज और फ़ेक्ट्स को अच्छी तरह से वेरिफाई करने के बाद ही न्यूज़ को सच मानना चाहिए …

उसे न्यूज़ डिलीवर करते अपनी लैंग्वेज का भी ध्यान रखना चाहिए और इमोशनल और सेंसेशनल वर्डस का यूज करने से बचना चाहिए…
क्योंकि एक रिपोर्टर की ड्यूटी जनता को इनफॉर्म और एजुकेट करने की होती और पब्लिक की तरफ से गवर्मेंट और अथॉरिटी से सवाल करना भी उनकी ड्यूटी होती है तो ऐसे में न्यूज़ रिपोर्टर का सेंसिबल एजुकेटेड और फेथफुल होना जरूरी होता है अब बारी ये जानने की है कि एक न्यूज़ रिपोर्टर में कौन-कौन से स्किल्स होनी जरूरी है |
Qualification for news reporter in India | न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिय क्या योग्यता होनी चाहिए
अगर आप एक न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपकी जीके (GK) बहुत अच्छी होनी चाहिए और आप हमेशा उसे अपग्रेड करना भी जरूरी समझते हो और आप में न्यूज़ के लिए क्रेओसिटी होनी चाहिए तभी आप किसी भी इवेंट के लिए इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने के लिए तैयार रहेंगे और 2 की बजाए 10 फ़ेक्ट्स कलेक्ट करने की कोशिश करेंगे |
How to become journalist after 12th
आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स तो स्ट्रांग होनी ही चाहिए साथ ही में आपकी राइटिंग स्किल्स भी स्ट्रांग होनी चाहिए…
ताकि आप इंफॉर्मेशन को ज्यादा बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सके आपकी अप्रोच पॉजिटिव होनी चाहिए ताकि आप हर इंफॉर्मेशन के पॉजिटिव आस्पेक्ट्स को देख सकें और पब्लिक को भी दिखा सके ना की नेगेटिव माहौल क्रिएट करके पब्लिक में डर पैदा करें आपके नॉलेज एक्सपीरियंस और ऑब्जर्वेशन इतनी अच्छी होनी चाहिए कि आप फ़ैक्ट और फिक्शन के बीच डिफरेंस को समझ सके |

और सिर्फ फ़ेक्ट्स को ही सामने लाए अपनी जॉब के लिए आप पेशनेट तो होना ही चाहिए क्योंकि प्रोफेशन में बेस्ट वही साबित होता है |
जो सोसाइटी की हेल्प करना चाहता हो ज्यादा से ज्यादा सही इंफॉर्मेशन पब्लिक तक पहुंचाना चाहता हो और खुलकर सच सामने लाता हो इसीलिए आपका पैशन, आपका कॉन्फ़िडेंस, आपका नेक इरादा और फीयरलेस एटीट्यूट सब कुछ इस प्रोफेशन में चाहिए होगा इस प्रोफेशन की ड्रॉबैक भी आप अच्छे से जानते ही होंगे क्योंकि एक स्टेबल जॉब ऑप्शन नहीं है |
यानि इसे रेगुलर 9 से 5 जॉब नहीं माना जा सकता बलकि रिपोर्टर का हर दिन अलग हो सकता है क्योंकि यह जॉब टाइम और कमिटमेंट दोनों मांगती है इसलिए आपको दिन और रात बिना कुछ सोचे समझे ब्रेकिंग स्टोरी कवर करने के लिए कभी भी स्पॉट पर पहुंचना हो सकता है और आपको अनफेवरेबल कंडीशंस में भी वर्क करना पड़ सकता है |
How to become a news anchor without a degree | बिना डिग्री के पत्रकारिता में करियर कैसे बनाये
तो ऐसे में अगर आप इस प्रोफेशन के लिए एक्साइटिड और पेशनेट है इसके सारे डॉबैक को इग्नोर करके इसके प्रेस्टीजियस करियर और रेपुटेशन को इंपॉर्टेस देते हैं |
तो यह प्रोफेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा अब आपको बताते हैं कि न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए जरूरी एजुकेशन और एक्सपीरियंस के बारे में पहले जहा न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए किसी ख़ास क्वॉलिफ़िकेशन की जरूरत नहीं हुआ करती थी वही आज मीडिया वर्ल्ड में इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है कि हर पोजीशन पर पड़े लिखे एम्प्लोयी को प्रेफरेनस दी जाने लगी है |
Qualification for become news reporter in India | न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए जरुरी योग्यता
इस लिए अगर आप चाहते है की आपको एक न्यूज़ रिपोर्टड के तौर पर अच्छी मीडिया हाउस में जॉब मिल सके तो आपको सबसे पहले 10+2 लेवल अच्छी पर्सेटेज के साथ पास करना होगा और उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करना होगा वैसे आप चाहे तो किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट होने के बाद जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है |
और अगर आप इसी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हो तो कहना ही क्या आपकी कमांड इस पर ज्यादा बेहतर होगी और नॉलेज दूसरों से ज्यादा हो और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने वालों को प्रेफरेनस भी मिल सकती है हालांकि ग्रेजुएशन के बाद एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट भी बाजी मार सकते हैं |
Career as a reporter | पत्रकारिता में करियर कैसे बनाये
इसलिए पहले आप अपना फ्यूचर प्लान क्लियर तैयार करें उसके एकोर्डिंग आगे बढ़े यानि आपके लिए पहले हायर एजुकेशन लेना इंपॉर्टेट है या बेसिक एजुकेशन के बाद एक्सपीरियंस लेना इंपॉर्टेट है |
ये तय करे ये कोर्स करने के बाद आप न्यूज़पेपर पब्लिशिंग हाउसज मैगजीनस एडवर्टाइजिंग एजेन्सीस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पब्लिकेशन पोर्टल्स में काम कर सकते हैं कोर्स कंपलीट करने के बाद आपको इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए ताकि इस प्रोफेशन के बारे में आपका एक्सपीरियंस बड़ सके और अब कॉन्फिडेंट फील कर सके …
और इसके बाद आपको मीडिया हाउस में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए वैसे ज्यादा अच्छा ऑप्शन तो यही होगा कि आप जिस न्यूज़ चैनल न्यूज़ पेपर में जॉब करना चाहते हैं |
वही पर आपको इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए ताकि आपको वह का काम करने का तरीका सीखने का मौका भी मिल जाए और अगर आप एक अच्छे इंटर्न साबित हो तो वहीं से जॉब का ऑफर भी आ जाए और अब जान लेते है इंडिया के ऐसे बेहतरीन कॉलेजेस के नाम जहां से आप जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स कर सकते है |
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन न्यू दिल्ली सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ मीडिया एंड मैनेजमेंट पुणे जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन मुंबई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन अहमदाबाद लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन न्यू दिल्ली इंडियन इंस्टीट्यूट आफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया बेंगलुरु डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन हैदराबाद डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज क्रिस्ट यूनिवर्सिटी फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी पुणे तो इंस्टिट्यूट के नाम जान लेने के बाद अब आपको बताते हैं |
News reporter salary | न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है
कि न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी उसके मीडिया हाउस और उसकी एक्सपीरियंस और स्किल्स से काफी अफफेकटेड होगी हो सकता है शुरुआत में आपको फ्रेशर के तौर पर आपको 15000 हर महीने मिले लेकिन इस फील्ड में स्कोप बहुत है |

तो अगर आप अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते रहेंगे तो आपको ना केवल शानदार सैलरी पैकेज मिलने लगेगा इसके साथ नेम और फ़ेम की भी कोई कमी न रह जाएगी इसके इलवा आपको बहुत सी फैसिलिटीज भी ऑफर की जा सकती और इस तरह ये सारी कंडीशन फुलफिल कर के न्यूज़ रिपोर्टर की स्किल्स गेन करने के बाद आप एक बेहतरीन न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं |
और अपने पैशन को फॉलो करते हुए इस फील्ड में बहत आगे जा सकते हैं तो ये ब्लॉग और ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताइएगा क्योकि आपके कॉमेंट बहुत इंपोर्टेट है हमारी पूरी टीम के लिए जो आप तक पहुंचाती है |
ये भी पढ़े : कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने पूरी डिटेल में
एक अच्छा ब्लॉग और जिसके पीछे होती है बहुत सारे लोगों की मेहनत तो प्लीज अपना प्यार हमारे साथ शेयर करते रहिए इसी के साथ आगे आप किन किन टोपिक्स के बारे में आप जानना चाहते हैं या फिर क्या क्या सवाल है भेजते रहिए और हम उन टॉपिक्स पर आर्टिकल पब्लिश करने की कोशिश करेंगे , आपके दाई तरफ निचे दिए गये बेल आइकॉन को जरुर दबा दे …धन्यवाद