Oscar अवार्ड फिल्मो को कैसे Nominate किया जाता है ?
हेलो दोस्तों कैसे हैं:- आप सब आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों फिल्में देखना शायद आपको भी पसंद होगा और बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों का थ्रिल आपको भी एक्साइटेड करता होगा हम फिल्मों को इतना पसंद करते हैं तभी तो यह फिल्म्स अवार्ड पाती हैं और ऐसे ही एक फेमस अवार्ड का नाम है Oscar अवार्ड जो कि फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और वैल्युएबल अवार्ड होता है |
हर फिल्म इस अवार्ड को पाना चाहती है लेकिन जो बेस्ट होती हैं उसे ही ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का यह फिल्म अवार्ड विदेशी भाषा की फिल्मों को भी Nominate करता है और ऑस्कर अवार्ड देता है |
ऐसे में यह जानना और भी दिलचस्प होगा कि फिल्में Oscar अवार्ड के लिए Nominate कैसे होती हैं इसीलिए आज World Affairs आपके लिए यह है दिलचस्प ब्लॉग लेकर आया है जिसे आप लास्ट तक जरूर देखें तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं |

ऑस्कर अवॉर्ड क्या है :
ऑस्कर अवॉर्ड पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री का सबसे Famous और Reputed अवार्ड होता है ऑस्कर अवार्ड की शुरुआत 1929 में हुई थी और इसका नाम सबसे पहले अकैडमी अवॉर्ड हुआ करता था ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में हॉलीवुड की फिल्मों को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड दिया जाता है |
इसके अलावा दूसरे देशों की फिल्मों को अवार्ड देने के लिए एक अलग कैटेगरी भी होती है जिसमें विदेशी फिल्में Nominate होती हैं और उन्हें बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलता है इस अवॉर्ड फंक्शन को हर साल Academy of motion picture arts and sciences AMPAS के द्वारा आयोजित किया जाता है |

इस अवार्ड के तहत बेस्ट एक्टर बेस्ट एक्ट्रेस बेस्ट मूवी बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट राइटर जैसे बहुत से अवार्ड दिए जाते हैं अकैडमी अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी यह जानकारी लेने के साथ-साथ इसके साथ जुड़ी और भी मजेदार बातें बताते हैं पहला अकैडमी अवॉर्ड फंक्शन मई 16 1929 को Roosevelt Hotel में आयोजित हुआ यह अवॉर्ड फंक्शन सार्वजनिक नहीं था और इसमें सिर्फ 270 गेस्ट शामिल हुए थे और हर गेस्ट को $5 का टिकट लेना पड़ा था |
इस फंक्शन में जो अवॉर्ड्स दिए गए उन्हें 3 महीने पहले ही अनाउंस कर दिया गया था लेकिन इसके बाद अगले अवॉर्ड फंक्शन से अवॉर्ड्स को फंक्शन की टाइम ही अनाउंस किया जाने लगा पहले अकैडमी अवॉर्ड्स में मीडिया को शामिल नहीं किया गया था |
लेकिन दूसरे एकेडमी अवार्ड से लेकर आज तक अकैडमी अवॉर्ड्स यानी के ऑस्कर अवार्ड मीडिया के जरिए पॉपुलर किया जाता रहा है ऑस्कर अवार्ड से जुड़ी थोड़ी जानकारी लेने के बाद आप जानते हैं कि किसी फिल्म को ऑस्कर में Nominate होने के लिए कौन-कौन से नियमों की पालना करनी होती है |

नियम 1 :
के अनुसार फिल्म कम से कम 40 मिनट की होनी चाहिए |
नियम 2 :
के अनुसार फिल्म को 35mm या 70mm फिल्म प्रिंट का होना चाहिए या 24 फ्रेम प्रति सेकंड या 48 फ्रेम प्रति सेकंड प्रोग्रेसिव स्कैन डिजिटल सिनेमा फॉर्मेट में होना चाहिए और जिसका देशी Resolution 1280 × 720 से कम नहीं होना चाहिए |
नियम 3 :
के अनुसार अगर कोई प्रोड्यूसर या आप कोई डिसटीब्यूटर अपनी फिल्म को ऑस्कर Nominations लाना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशल स्क्रीन क्रेडिट फॉर्म सबमिट करना होता है ऐसे सभी फॉर्म्स को एकेडमी के द्वारा कलेक्ट किया जाता है ऑरेंज फिल्म स्कोर रिमाइंडर लिस्ट ऑफ एलिजिबल रिलीज लिस्ट में सबमिट किया जाता है |
नियम 4 :
अकैडमी अवॉर्ड की ज्यादातर कैटेगरी के लिए केवल एक Particular फील्ड के एकेडमी मेंबर्स ही वोट कर सकते हैं यानी बेस्ट डायरेक्टर के Nomination के लिए सिर्फ डायरेक्टरस ही सबमिट कर सकते हैं और बेस्ट एडिटर के लिए सिर्फ एडिटर ही Nomination कर सकते हैं |
नियम 5 :
foreign film and documentary के लिए नियम थोड़े से अलग हैं इस कैटेगरी के लिए nominees चुनने का काम हर ब्रांच के अकेडमी मेंबर्स से बना स्पेशल स्क्रीनिंग ग्रुप करता है और इस ग्रुप का हर मेंबर बेस्ट पिक्चर nominee चुनते हैं बेस्ट पिक्चर के लिए कम से कम 5 ज्यादा से ज्यादा 10 nominees होने चाहिए |
नियम 6 :
foreign film nominees को foreign nation के द्वारा सबमिट की गई की लिस्ट में से सिलेक्ट किया जाता है और हर foreign country 1 साल में एक ही फिल्म सबमिट कर सकती है ऑस्कर में कौन सी फिल्म nominate होगी और कौन सी फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीतेगी यह काम इनके द्वारा किया जाता है |
पहला है Academy of Motion Picture arts and Sciences के मेंबर्स दूसरे हैं Accounting company price Waterhouse cooper.
Academy of motion picture arts and sciences की 6000 वोटिंग मेंबर्स की रिसर्च टीम है जो कि फिल्मों को Nomination के हर मापदंड पर चेक करती है इस फिल्म में डायरेक्टर और एक्टर्स केलावा फिल्म एडिटर मेकअप आर्टिस्ट म्यूजिशियन और राइटर जैसे मेंबर्स शामिल होते हैं |
फिल्म के मेकर्स इस टीम के सभी मेंबर्स के लिए अपनी फिल्म के शो रखने होते हैं इसके अलावा स्क्रीनिंग पर वोटर को शामिल करके और उनकी नजर में फिल्म को लाने के लिए बहुत से खर्चे भी करने पड़ते हैं फिल्म को अवार्ड मिलने के इस प्रोसेस में वोटर की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण होती है |
क्योंकि वोटर वोटिंग के समय रैंकिंग करते हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म किस रैंक पर पसंद आई और इन्हीं वोटों के आधार पर सबसे ज्यादा वोट पाने वाली फिल्म को विजेता घोषित किया जाता है अपनी फिल्म को विजेता बनाने की कोशिश में एक फिल्म डायरेक्टर के लिए यह चैलेंज होता है कि वह अपनी फिल्म को किस तरह से प्रमोट करें कि वह ज्यादा से ज्यादा वोटर की नजर में आ सके और उन्हें पसंद आए जिस फिल्म की सादा स्क्रीनिंग होती है |
वह फिल्म वोटर्स का ज्यादा ध्यान खींचती है और इस प्रोसेस में अपनी फिल्म को बनाए रखने के लिए डायरेक्टर को बहुत सारा जद्दोजहद करनी पड़ती है तब जाकर ऑस्कर अवॉर्ड किसी एक फिल्म के नाम होता है अभी तक ऑस्कर के Final nomination में आने वाली इंडियन फिल्म में यह हैं सबसे पहली है Mother India दूसरी है An Encounter with Faces तीसरी है Salam Bombay चौथी है Lagaan पांचवी है Little Terrorist |
Oscar अवार्ड पाने वाले भारतीयों में कॉस्टयूम डिजाइनर Bhanu Athaiya फिल्म मेकर Satyajit Ray म्यूजिक डायरेक्टर A. R Rahman राइटर Gulzar और फिल्म साउंड डिजाइनर Resul Pookutty शामिल है और जहां तक साल 2019 के ऑस्कर अवार्ड की बात है इस 91 यानी के 91st ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन कि कुछ कैटेगरी के विनर आपको बताते हैं |
बेस्ट एक्टर Rami Malek बेस्ट एक्ट्रेस Olivia Colman बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म Spider Man into the Spider Verse बेस्ट Foreign language फिल्म Roma बेस्ट पिक्चर Green Book बेस्ट डायरेक्टर Alfonso Cuaron.
ये भी पढ़े : Rolls-Royce इतनी महंगी क्यों होती है ? Facts
तो दोस्तों अब आपके पास ऑस्कर अवार्ड से जुड़ी खास जानकारियां हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारियां पसंद आई होंगी और अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ऐसी ही और जानकारियों से भरी ब्लॉग को सबसे पहले देखने के लिए के लिए हमारे ब्लॉग World Affairs को subscribe करें और साथ में Bell icon को जरूर प्रेस करें धन्यवाद |