Pilot कैसे बने पढ़िए डिटेल में ?
आसमान में उड़ते हवाई जहाज को देखकर अक्सर लोगों का मन करता है उस में बैठने का लेकिन आपका मन करता है उसे उड़ाने का तो बिल्कुल यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है World Affairs के इस ब्लॉग में तो आप भी अक्सर यही सोचते हैं कैसे पायलट बना जाए किस तरह से इसके लिए हमें पढ़ाई करनी होती है कितना खर्चा आता है तो इन सारे सवालों का जवाब आपको इस ब्लॉग के अंदर मिलेगा |
दोस्तों एक बेहतरीन पायलट बनना इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है अब पायलट भी बहुत तरीके होते हैं कुछ एयर फोर्स पायलट होते हैं कुछ कमर्शियल पायलट होते हैं जो कि प्लेन उड़ाते हैं और जो कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इन सभी के लिए अलग-अलग प्रोसेस है तो यहां हम आपको कमर्शियल पायलट कैसे बने इस चीज की जानकारी दे रहे हैं तो आइए इससे पहले हम जान लेते हैं|
इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए :
तो इसके लिए 10+2 पास होना चाहिए Physics Chemistry Math Subjects के साथ कम से कम 50% अंक होने चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए हाइट कम से कम 5 फीट होनी चाहिए और आपका आई विजन परफेक्ट होना चाहिए और आगे हम जानेंगे के पायलट कैसे बने और उसकी पूरी इंफॉर्मेशन 10+2 पास करें science subject के साथ अगर आपको 12वीं के बाद पायलट बनना है |
उसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होगी साइंस में physics chemistry math subjects के साथ तो अगर आप अभी दसवीं कर रहे हैं तो 11वीं में साइंस सब्जेक्ट को चुने तभी आप आगे जाकर पायलट बन सकते हैं और इसके साथ 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक होना जरूरी है और इसके साथ आपको इंग्लिश भाषा भी सीखनी जरूरी है |

दूसरा है
स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस भी होना जरूरी है जैसे ही आप 12वीं पास कर लेते हैं इसके साथ ही स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें जैसे हम शॉर्ट में SPL कहते हैं इसके लिए आपको DGCA यानी के Directorate General of Civil Aviation Government of India के under जो भी कॉलेज हो उस में एडमिशन लेना होगा और entrance exam को clear करना होगा और इसके साथ आपको मेडिकल टेस्ट भी देना होता है तो स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए कुछ जरूरी बातें होती हैं|
जो आपको पता होनी चाहिए आपके पास 12वीं में Math Subject होना चाहिए science के साथ आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए पर इसके साथ DGCA College कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें और ट्रेनिंग पूरी करें और इसके साथ आपको मेडिकल टेस्ट के पास करना होगा और आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस भी होना चाहिए |
तीसरा है
प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें जैसे ही आप SPL clear करें उसके साथ ही प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम PPL भी कहते हैं यहां पर भी आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और अपनी पायलट बनने की ट्रेनिंग को पूरा करना होगा
यह है आपका दूसरा स्टेप पायलट बनने के लिए SPL certificate के बाद आपको PPL certificate चाहिए ही होगा और यह थोड़ा मुश्किल होता है |

चौथा है
कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें जैसे ही आप SPL और PPL की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं इसके साथ ही आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है और जिसे हम CPL भी कहते हैं इसमें भी आपको कुछ एग्जाम क्लियर करने होते हैं और जैसे ही आप इन एग्जाम्स को क्लियर कर लेते हैं |
इसके बाद आप एक कमर्शियल पायलट कहलाते हैं तो अब इन सारी बातों को जान लेने के बाद यहां लोगों के मन में सवाल होता है कि एक पायलट बनने के लिए टोटल खर्चा कितना आता है अगर आपको पायलट बनना है तो इसके लिए काफी खर्चा उठाना पड़ता है जिसके लिए आपको 20 से 25 लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है |
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आप ट्रेनिंग के लिए जितनी बार भी प्लेन उड़ाएंगे आपको उसी हिसाब से उसका खर्चा देना होता है और इसके साथ और भी दूसरे खर्चे जुड़े होते हैं तो आसमान की यह जो उड़ान है थोड़ी मुश्किल भी है और थोड़ी महंगी भी लेकिन कहते हैं अगर आपके अंदर कुछ करने का जज्बा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं |
ये भी पढ़े : पनडुब्बी में सैनिकों का जीवन कैसा होता है
तो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और हम उम्मीद करते हैं हमारा यह ब्लॉग आपके लिए मददगार रहेगा और इसके साथ अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ऐसी ही और जानकारियों से भरी ब्लॉग को सबसे पहले पढने के लिए के लिए हमारे Blog World Affairs को subscribe करें और साथ में Bell icon को जरूर प्रेस करें धन्यवाद |