PM Modi with Rakesh Jhunjhunwala and his wife Rekha Jhunjhunwala on Tuesday.

Rakesh Jhunjhunwala कौन है, क्यों इतने फेमस है

कुछ दिन पहले PM मोदी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई जिस में वह एक सख्स के सामने हाथ बांधे खड़े हुए दिख रहे वह सख्स कुर्सी पर बैठा हुआ था कुर्सी पर बैठे उस इंसान का नाम है Rakesh Jhunjhunwala शेयर बाजार के जाने माने निवेषक Rakesh Jhunjhunwala ने अपनी पत्नी Rekha Jhunjhunwala के साथ PM मोदी से एक खास मुलाकात की थी |

PM Modi with Rakesh Jhunjhunwala and his wife Rekha Jhunjhunwala on Tuesday.
PM Modi with Rakesh Jhunjhunwala and his wife Rekha Jhunjhunwala on Tuesday.

इस मुलाकात के कुछ ही दिन बाद ये खबर आयी के Rakesh Jhunjhunwala के समर्थन वाली Aakasa Air के नाम की Aakasa Airline को एक ultra cost विमान सेवा लॉन्च करने प्रारंभिक मंजूरी मिल गयी है इस airline की उड़ान अगले साल की गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है Rakesh Jhunjhunwala इस airline में 3.5 करोड़ डॉलर यानि के 264 करोड़ रुपए का निवेश करने को कह चुके है साथ ही वह ये चुके है के वह इस के लिए 70 विमान भी खरीदने की तयारी कर रहे है|

इस पूरी प्रकिर्या में सबकी नज़रें Rakesh Jhunjhunwala की तरफ घूम गयी है सवाल पुछा जा रहा है के Rakesh Jhunjhunwala में ऐसा क्या है जो उन्हें इतना महत्वपूर्ण बनाता है 5 july 1960 को पैदा हुए Jhunjhunwala मुंबई में पले बड़े उनके पिता एक इनकम टैक्स अधिकारी थे स्टॉक मार्किट में निवेश करने का उनका रुझान किशोर अवस्था में ही शुरू हो गया था कहा जाता है के उनके पिता उन्हें कैसे दिन भर की ख़बरों का असर शेयर बाजार पर पड़ता है|

Sydenham College में पढ़ाई करते है Jhunjhunwala ने 1985 से ही शेयर बाजार पैसा लगाना शुरू कर दिया था chartered accountant की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उन्होंने अपने पिता से शेयर बाजार में निवेश करने के अपने इरादे ज़ाहिर किये तो उनके पिता साफ कहा के इस के लिए वह उसने या अपने दोस्तों से पैसे नहीं मांगे बताया जाता है के Rakesh Jhunjhunwala ने केवल 5000 रुपए की छोटी सी पूंजी से शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया और forbes के मुताबिक आज उनकी कुल सम्पति 6 अरब डॉलर यानि 45,328 करोड़ रुपए की हो गयी है |

Rakesh Jhunjhunwala
image source: https://twitter.com/ndtv/status/1306976399098404866

Forbes के मुताबिक उनकी सबसे मूल्यवान सूचीबद होल्डिंग घडी और आभूषण बनाने वाली कंपनी Titan है जो Tata Groups का हिस्सा है Jhunjhunwala की Star Health Insurance, Metro Brands और Concord Biotech जैसी निजी कम्पनीज में भी हिस्सेदारी है साल 1986 में Jhunjhunwala ने एक कंपनी के 5000 शेयर खरीदे उन्होंने ये शेयर 43 रुपए पर शेयर के हिसाब से ख़रीदे थे लेकिन ३ महीनो में ही एक शेयर की कीमत 143 हो गयी |

आपने इस निवेश को इतनी जल्दी तीन गुना से भी ज़यादा कर लेना Jhunjhunwala के लिए कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ने जैसा है Jhunjhunwala समय समय पर शेयर बाजार के विवादों में भी रहे है इसी साल Jhunjhunwala और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala और 8 अन्य लोगो ने Apptech Ltd. के शेयर्स में इनसाइडर ट्रेडिंग से मामले में 37 करोड़ से जयादा का भुगतान किया इस राशि में सेटलमेंट शुलक गलत तरीके से अर्जित लाभ का भुगतान और ब्याज शुलक भी शामिल था |

इनसाइडर ट्रेडिंग व्यापार करने का एक ऐसा जरिया है जिसमें गोपनीय जानकारी के ज़रिये अपने फायदे के लिए शेयर बाजार में व्यापार किया जाता है ये पहली बार नहीं था जब Jhunjhunwala SEBI के निशाने पर आये थे SEBI ने 2018 में उनसे एक अन्य कंपनी में संदिग्द अंदरूनी व्यापार के लिए पूछताछ की थी|

Rakesh Jhunjhunwala के बारे कहा जाता है वह पारस जैसे गुणों वाले व्यक्ति है यानि वह जिस भी चीज़ को छूते है वह सोना बन जाती है Rakesh Jhunjhunwala “इंग्लिश विंग्लिश” “की एन्ड का” और “शमिताभ” जैसी हिंदी फिल्मों के निर्माता भी रह चुके है Jhunjhunwala फर्म रेयर एइंटरप्राइजेज के जरिये व्यापार करते है रेयर नाम उनके और उनकी पत्नी Rekha के नाम के पहले 2 अक्षरों को मिला कर बनाया बनाया गया है |

ये भी पढ़े : BITCOIN क्या है कैसे ख़रीदे ?

वरिष्ट रिपोर्टर आलम श्रीनिवास का मानना है के Rakesh Jhunjhunwala एक स्मार्ट और समझदार निवेशक है इस बात का पता उनके निवेश के ढंग से भी चलता है उनके अनुसार Jhunjhunwala कॉर्पोरेट, वित्तीय और शेयर बाजार की दुनिया में बहुत प्रभावशाली है श्रीनिवास कहते है “शेयर बाजार में उनके नाम से शेयर ऊपर निचे चलने लगते है, अगर अफ़वाह फैल जाए कि Jhunjhunwala स्टॉक खरीद रहे है तो शेयर अपने आप ऊपर चढ़ जायेगा और अगर अफ़वाह फैल जाए कि वह बेच रहे है तो शेयर का दाम नीचे आ जाएगा Rakesh Jhunjhunwala बेचते नहीं है वो खरीदार है [ Please Subscribe World Affairs ]

Rate this post