Technology

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

Top Colleges for Artificial Intelligence in India

टेक्नोलॉजी बहोत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी टेक्नोलॉजी एक अनोखा और इंटरेस्टिंग रूप है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस। जो हमारी लाइफ को एडवांस लेवल्स तक ले कर जा रही है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के कारन इंसानो की जगह कंप्यूटर रोबोट और चिप जैसी मशीने लेने लगी है । आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जिस तरह अपनी पकड़ बनाते जा रहे है उससे लगता है बहोत जल्द हमें ढ़ेरों छुपे रहस्यों का पता लग जायेगा। ऐसे मैं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस या ए आई से रिलेटेड कोर्सेज की डिमांड भी बहोत बढ़ गयी है और स्टूडेंट्स एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने के लिए बेताब है। इसीलिए आज World Affairs के इस Blog मैं हम आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे मैं थोड़ी जानकारी देने के साथ साथ इंडिया मैं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं कोर्स करवाने वाले बेस्ट कॉलेजेस के नाम बताने वाले है। ताकि आप जल्द से जल्द इस फील्ड मैं अपने लिए जगह बना सके और बेस्ट कॉलेजेस मैं एडमिशन ले सकें । तो चलिए शुरू करते है और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे मैं थोड़ी जानकारी लेते है ।

Artificial Robot Engineering  Top Colleges for Artificial Intelligence in India आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
Artificial Robot Engineering


आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं डेटा का मैनेजमेंट और मनुपुलेशन किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेट्रिकल्स,. सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स और रोबोटिक्स जैसी इंजीनियरिंग की बहोत सी ब्रांचेज को मिला कर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बनाया जाता है । आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बनाने के इस प्रोसेस मैं एक रोबोट, कंप्यूटर या चिप जैसी मशीने बनायीं जाती है । जिसमे किसी स्पेशल टास्क से रिलेटेड पूरी दुनिया का डेटा फीड कर दिया जाता है । साथ ही एक सॉफ्टवेयर तईयार किया जाता है जो अवेलेबल डेटा के अकॉर्डिंग हर सिचुएशन का सही से असेसमेंट करता है । इस असेसमेंट के बेस पर ही राइट एक्शन लिए जाते है । इस प्रोसेस को ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कहा जाता है ।


आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं कोर्स करने के बाद आप मशीन लर्निंग, रिसर्चर, रोबोटिक्स प्रोग्रामर, वीडियो गेम प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा माइनिंग एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, बिग डेटा इंजीनियर और बिज़नेस इंटेलिजेंस डेवलपर जैसी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है । आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं स्पेशलाइजेशन रखने वाले कैंडिडेट को ऐमज़ॉन, फेसबुक, गूगल, लेनोवो, आई बी एम् और इंटेल जैसी टॉप कम्पनीज हायर करती हैं । यानि ए आई कोर्स मैं एडमिशन लेने के साथ ही आप अपने करियर को बहोत ऊँची उड़ान तक ले जा सकते हैं । आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की बढ़ती हुई डिमांड के चलते इस फील्ड मैं बहोत से कोर्सेज के ऑप्शन स्टूडेंट को मिल जाते हैं । जैसे सर्टिफिकेट इन ए आई, बी टेक इन ए आई, एम् इस सी इन ए आई, एम् टेक इन ए आई और पी जी डिप्लोमा इन ए आई ।


आईये अब आपको बताते हैं के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं कोर्स करने के लिए आपके पास इंडिया के कौन से बेस्ट कॉलेजेस के ऑप्शन्स हैं । इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी चेन्नई, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आई आई टी बॉम्बे), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बैंगलोर (आई आई इस सी बैंगलोर), इंडियन स्टैटिकल इंस्टिट्यूट कोलकता (आई इस आई कोलकता), चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (सी यू ), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट त्रिवेंद्रम (आई आई टी एम् के ), एमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा, इंद्रपस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली, ग्रेट लेक्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल, डी वाई पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे,

यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून, शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा, श्री रामास्वामी मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एस आर एम् ) यूनिवर्सिटी सोनीपत, सेग यूनिवर्सिटी इंदौर, जी एच रईसोनी कॉलेज नागपुर. एस आर एम् इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एस आर एम् आई एस टी ) चेन्नई, निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर, ग्रेट लक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट दिल्ली एन सी आर, एस पी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च महाराष्ट्रा, एम् एस रामिआह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बेंगलुरु, वोक्ससेन बिज़नेस स्कूल तेलंगाना और बी एम् एल मुंजाल यूनिवर्सिटी हरयाणा तो दोस्तों इस Blog मैं हमने आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैं कोर्सेज करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज के बारे मैं बताया हैं।

ये भी पढ़े : BITCOIN क्या है कैसे ख़रीदे ?

World Affairs को ये उम्मीद हैं की ये Blog और इसमें दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। तो आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारे चैनल World Affairs को सब्सक्राइब करके बेल्ल आइकन को दबा दीजिये ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे ।

Tags:

artificial intelligence course,
what is artificial intelligence with examples,
artificial intelligence meaning,
what is artificial intelligence in computer,
artificial intelligence and machine learning,
types of artificial intelligence,
artificial intelligence article,
artificial intelligence future,