Top 10 YouTube Channel’s Ideas हिंदी में

सबसे अच्छे ट्यूब चैनल आइडियाज हिंदी में पढ़िए पुरे विस्तार से

वैसे यू ट्यूब कितना ज्यादा फेमस है ये तो आप सभी जानते हैं और इसी की बदोलत हम यहाँ पर अपनी बात आपसे शेयर कर पा रहे हैं और आप हमारी बात को सुन पा रहे हैं देख पा रहे हैं | यू ट्यूब के पूरी दुनिया में 2.3 मिलियन यूजरस हैं और 79% इन्टरनेट यूजरस के पास तो अपना यू ट्यूब अकाउंट भी है |

हर दिन यू ट्यूब पर बिलियन व्यूज generate होते हैं और सब तक इसकी आसान पहुँच रहे इसके लिए यू ट्यूब Arabic, Chinese, English, French, Germen जैसी बहुत सारी लैंग्वेज में अवेलेबल भी है लेकिन बहुत से लोग ऐसा मानते हैं के अगर यू ट्यूब पर अपना चैनल चलना है तो आपको फेस तो शो करना ही होगा तभी आपको जल्द से जल्द सक्सेस मिल पायेगी | लेकिन ये जानकार आपको शायद ख़ुशी भी हो और थोड़ी सी हैरानी भी के यह सच नहीं है जी हाँ ! यू ट्यूब अच्छे content के लिए है आपके टैलेंट को शो केस करने के लिए है और इसके लिए आप फेस रेवील करें या नहीं इससे कोई ख़ास फरक नहीं पड़ता

| इसीलिए अगर आप अपना यू ट्यूब चैनल शुरू करना चाह रहे हैं लेकिन अपना फेस नहीं शो करना चाहते हो तो भी आप ऐसा कर सकते हैं | वैसे यहाँ पर एक और बात बताना जरूरी है की बहुत से ऐसे सक्सेसफुल यू ट्यूबरस हैं जिन्होंने यू ट्यूब चैनल के स्टार्टिंग में अपना फेस शो नहीं किया था लेकिन जब वो बहुत फेमस यू टूबर बन गए तो पॉपुलैरिटी के चलते और सब्सक्राइबर्स की डिमांड के चलते उन्होंने अपने सुपरहिट यू ट्यूब चैनल पर फेस रवील भी किया और उसके बाद ऐसे वीडियोस बनाने भी शुरू कर दिए जिनमें वो खुद प्रेसेंटर भी होते हैं |

लेकिन यहाँ पर ये ध्यान देने की बात है के उन्हें सक्सेस तो बिना फेस दिखाए ही मिली –है ना ! और ऐसा आपके साथ भी हो सकता है लेकिन ऐसा होगा आप ही की मर्जी से इसलिए बेफिक्र होकरके अपने यू ट्यूब चैनल के वीडियोस के बारे में सोचिये और ऐसे टॉप 10 आइडियाज तो आपको इस ब्लॉग में मिलने ही वाले हैं | जिनमे आपको फेस शो करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं पड़ेगी | तो चलिए जानते हैं ऐसे टॉप 10 यू ट्यूब आइडियाज के बारे में जिनमे फेस रवील करने की जरूरत नहीं होती |

CRAFTS  & DIY 

अगर आप क्राफ्ट्स वर्क पर एक्स्ट्रा ऑर्डनरी टैलेंट रखेते हैं और अपने विएवेर्स को ऐसा content दिखा सकते हैं जिसे देखकर वो क्राफ्ट वर्क बहुत आसानी से सीख सके तो आपको फेस शो किये बिना क्राफ्ट चैनल बना लेना चाहिए और अगर आप बढ़िया content शो केस करेंगे तो आपका चैनल बहुत जल्दी ही ग्रो करने लगेगा | इस बीच में कम्पटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है इसीलिए अगर स्पेसिफिक हो करके परफॉर्म करेंगे तो आपके लिए बेनिफिशिअल रहेगा |

CRAFTS  & DIY  -
CRAFTS  & DIY 

यानी आपको सब केटेगरी चूस करनी चाहिए जैसे CERAMICS, FASHION, FIBER AND TEXTILE CRAFTS, या FLOWER CRAFTS etc. और आपको उसमे कुछ unique करके दिखाना चाहिए जैसे इन्नोवा क्राफ्ट्स करता है | इसी तरह DIY भी ग्रेट आईडिया है | वैसे आप DIY का मतलब तो जानते हैं ना ! Do it Yourself और इसमें घर के समान से कुछ नया बनाना होता है | इस तरह के वीडियोस यू ट्यूब पर बहुत पसंद किये जाते हैं और इनमे फेस दिखाए बिना भी आप आसानी से सक्सेसफुल हो सकते हैं | लेकिन इसमें आपका क्रिएटिव होना और unique content लाना जरूरी होगा |

1. GAMING CHANNEL

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो अपना गेमिंग चैनल शुरू कर सकते हैं जिसमे आपको फेस शो करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं होगी और अगर आप गेमिंग चैनल शुरू करना चाहते हैं तो अपने गेम प्ले वीडियोस का यूज़ करके यू ट्यूब यूज़ और रोअस्ट वीडियोस भी बना सकते हैं जिसमे आप स्क्रीन पर गेम प्ले रिकॉर्ड शो करेंगे और अपने नीश से रिलेटेड नरेशन देते रहेंगे जिससे ऑडियंस इंगेज रहे | The Rebred इसी तरह का चैनल है |

GAMING CHANNEL
GAMING CHANNEL

2. REVIEW OR UNBOXING

अगर आपको शौपिंग करना बहुत पसंद है और कुछ न कुछ नया try करना आपका शौंक है तो आप इस हॉबी को यू ट्यूब चैनल के जरिये एक्स्प्लोर कर सकते हैं और इसके लिए प्रोडक्ट रेविएव्स एंड उन्बोक्सिंग में वीडियोस परफेक्ट चॉइस रहेंगे | क्यूंकि हम में से ज्यादातर लोग कोई भी प्रोडक्ट purchase करने से पहले उसका फीडबैक लेना पसंद करते हैं और ऐसी वीडियोस जिसमे प्रोडक्ट के रेवेइव्स और उन्बोक्सिंग की जाती है विएवेर्स को बहुत पसंद आते हैं |

क्यूंकि इनके जरिये उन्हें अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड अपने सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं जो purchasing में उनकी हेल्प करते हैं | इसमें आप प्रोडक्ट purchase करेंगे और उसके बारे में अपना रिव्यु और रिकमेन्डेशन देंगे | आप मेकअप , फ़ूड , टूल्स और मोबाइल जैसा कुछ भी रिव्यु कर सकते हैं इसलिए अपने इंटरेस्ट के according केटेगरी को चूस करें | इसके लिए आपका फेस शो करना जरूरी नहीं है बल्कि आप प्रोडक्ट पर सही रिव्युस दें | यह इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि आप पे ट्रस्ट करके बहुत सारे users उन प्रोडक्ट्स को try जो करेंगे |

REVIEW OR UNBOXING

3. MEME RECAP

मीम्स को पसंद करने वालों की वजह से यू ट्यूब पर वैसे कोई कमी नहीं है | इसलिए अगर आप इस काम में इंटरेस्ट रखते हैं तो memes बनाइये उसमे थोडा फनी म्यूजिक ऐड करें और अपने विएवेर्स को उसका मज़ा लेने दीजिये | इस तरह की वीडियोस में आपको अपना फेस शो करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं होगी बल्कि इन वीडियोस को ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए आप अपना इंट्रेस्टिंग सा voice over भी ऐड कर सकते हो |

MEME RECAP

4. ANIMATION VIDEOS

अगर एनीमेशन की आपको बहुत अच्छी खासी नॉलेज है तो आप यू ट्यूब पर एनीमेशन वीडियोस बना सकते हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है | लेकिन अगर आप एनीमेशन को पसंद तो करते हैं लेकिन आप एक अच्छे एनिमेटेड नहीं हैं तो भी आप ऐसे easily एनीमेशन सॉफ्टवेर का यूज़ करके इस आर्ट के मास्टर बन सकते हैं और ऐसे एनिमेटेड वीडियोस के एक्साम्प्ल्स हैं   C.G.P. Grey , ANGRY PRASH जैसे यू ट्यूब चैनल्स |

ANIMATION VIDEOS
ANIMATION VIDEOS

5. MEDITATION VIDEOS

आज मैडिटेशन जैसी हेल्थी प्रैक्टिस के फोल्लोवेर्स बहुत ज्यादा इनक्रीस हुए हैं और यू ट्यूब के जरिये मैडिटेशन की नई नई techniques को सीखने वालों की भी कोई कमी नहीं है | तो ऐसे में अगर आपको मैडिटेशन की अच्छी नॉलेज है तो आप सॉफ्ट म्यूजिक के साथ अपनी सूथिंग वोईस में मैडिटेशन देने वाले वीडियोस बना सकते हैं | इस तरह के वीडियोस में भी आपको अपना फेस शो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

MEDITATION VIDEOS
MEDITATION VIDEOS

6. COOKING VIDEOS

कुकिंग वीडियोस के चार्म में शायद ही कभी कोई कमी आ सकती है क्यूंकि हर कोई न्यू dishes और कुकिंग के नए स्टाइल को अजमाना पसंद करता है | ऐसे में अगर आप सिंपल but इफेक्टिव और unique मेथोड्स का यूज़ करते हुए क्लियर गाइडेंस और गुड विडियो क्वालिटी के साथ dishes बनाना सिखायेंगे तो आपका फेस reveal हुए बिना भी आपका चैनल ज्यादा सब्सक्राइबर्स को attract कर लेगा | कुकिंग में अगर आप स्पेसिफिक केटेगरी को चूस कर लेंगे तो बेहतर होगा जैसे – वेजीटेरियन फ़ूड , इटो रेसेपीस , बेकिंग etc. और फेस शो किये बिना कैसे कुकिंग वीडियोस बनाये जा सकते हैं इसका example आपको Yumi food channel पर

COOKING VIDEOS
COOKING VIDEOS

7. DRAWING SKETCHES

sketches देखना किसे पसंद नहीं होगा और अगर आप बहुत अच्छे sketches बनाने में माहरत रखते हैं साथ ही ट्रेंड को फॉलो करते हुए Trending topics celebrities athletes जैसे फेमस पीपल के sketches ड्रा करते हैं तो आप बिना फेस शो किये अपना यू ट्यूब चैनल को बहुत आसानी से सब्सक्राइबर्स दिला सकते हैं |

 DRAWING SKETCHES
DRAWING SKETCHES

8. FACTS

अगर आपको इंटरेस्ट मूवी फैक्ट्स में हो चाहे एनिमल फैक्ट्स में आप इसे ढेरों टॉपिक्स पर फैक्ट वीडियोस बना सकते हैं जो कभी भी ख़तम नहीं होंगे क्यूंकि फैक्ट्स पर आपको बहुत सारा और इंट्रेस्टिंग content मिलता रहेगा और इस तरह की वीडियोस में विएवेर्स को इंटरेस्ट भी बहुत आता है | इसीलिए ऐसे वीडियोस बनाने के लिए आपके पास गुड क्वालिटी फुटेज फैक्ट और आपका इंट्रेस्टिंग narration चाहिए होगा |

FACTS
FACTS

 9. INFORMATIVE VIDEOS

मतलब ये के आप एजुकेशन रिलेटेड इनफार्मेशन शेयर करना चाहते हो चाहे ओरिएंटेड करियर वीडियोस बनाना चाहते हो या इंट्रेस्टिंग और इनोवेटिव जानकारी शेयर करना आपका पैशन है आप बिना फेस शो किये भी ऐसे वीडियोस बड़ी आसानी से बना सकते हैं और आपके चैनल की गुड विडियो क्वालिटी , ऑडियो क्वालिटी और content आपके चैनल तक सब्सक्राइबर्स को ले ही आयेंगे | जैसा आपका अपना Quick Support चैनल है न !!

तो बिना फेस शो किये बिना कौन कौन से वीडियोस बनाये जा सकते हैं ये तो आपने जान ही लिया लेकिन अगर आप फेस शो नहीं करेंगे तो अपनी विडियो को कैसे प्रेजेंट करेंगे , ये सवाल भी शायद आपके मन में आता ही होगा इसलिए हम आपको बता देते हैं के अपने यू ट्यूब चैनल के वीडियोस बनाने के लिए आप Royalty Free Music, Video Clips, Images and animation का यूज़ बड़ी आसानी से कर सकते हैं

 9. INFORMATIVE VIDEOS –
 9. INFORMATIVE VIDEOS

और इसके साथ साथ अगर आप अपने चैनल को social media या other creators के साथ मिल के प्रमोट करेंगे तो आपका चैनल तेजी से ग्रो कर पायेगा | इसीलिए इन सारे टिप्स का ध्यान रखते हुए बेझिझक अपने यू ट्यूब चैनल को क्रिएट कर लीजिये वो भी बिना फेस शो किये |

तो दोस्तों इस तरह यह विडियो आपको ऐसे टॉप 10 यू ट्यूब चैनल आइडियाज शेयर कर चूका है जिन्हें आप बिना फेस शो किये क्रिएट कर सकते हैं और अपने ग्रेट क्वालिटी विडियो के जरिये स्क्सस्स्फुल यू ट्यूबरस में अपना नाम भी शामिल कर सकते हैं | तो ये तो हुई जानकारी की बात और अब करते हैं |

सबसे इम्पोर्टेन्ट बात मतलब यह के एक छोटा सा काम जो आपको करना है और वो यह है के ये जानकारी और ये ब्लॉग आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में लिख करके जरुर बताइए तारीफ करनी है बेझिझक लिखिए कोई आईडिया है कोई suggestion या कोई और सवाल है तो वो भी आप लिख सकते हैं क्यूंकि आप सभी के कमेंट्स होते हैं हमारी पूरी टीम के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन और ये हमेशा हमें मोटीवेट करता है |

आपकी जानकारियों को ब्लॉग के थ्रू आप तक पहुँचाने का तो इसमें कोई कमी पेशी नहीं, नो कंजूसी!! और हाँ आज जितने नयें लोग हमारे ब्लॉग वर्ल्ड अफेयर्स का हिस्सा बने हैं उन सभी से रिक्वेस्ट है की आगे भी ऐसी नई जानकारीयां आपको समय समय पर मिलती रहे उसके लिए 2 काम लगे हाथ कर दीजिये एक तो subscribe कर दीजिये और बेल आइकॉन को प्रेस कर दीजिये ताकि आपकी टेंशन ख़तम बाकी काम हम करेंगी मतलब की आपको टाइम टाइम पे notification मिलते रहेंगे और आप हमेशा वर्ल्ड अफेयर्स के साथ कनेक्टेड रहेंगे | रूबी आपसे मिलेगी नई जानकारी के साथ नई ब्लॉग में तब तक आपसे येही कहूँगी धन्यवाद् !!

Rate this post