Unmarried couples in Hotel in India | गर्ल फ्रेंड के साथ होटल
अगर होटल में कपल को पुलिस पकड़ ले तो क्या करें आपको जानना बेहद जरूरी है के अगर आप अपने अधिकार नहीं जानेंगे तो बहुत मुमकिन है के पुलिस वाला आपको अपने जाल में फंसा लेगा और आपसे मोटी रकम ले लेगा और हो सकता है के आपको कानून के दाव पेचों में ऐसा उल्जा देगा के आपकी पूरी जिंदगी तबाह हो जाएगी [ Unmarried couples in Hotel in India | गर्ल फ्रेंड के साथ होटल | ]
Laws for unmarried couples in India :
इसीलिए ऐसे हालात से आप कैसे बाहर निकलेगे इसे लेकर आपके अधिकार क्या-क्या है आज हम इस ब्लॉग में आपको तमाम ऐसी जानकारियां देंगे जो आपके बहुत काम आ सकती है तो हमारे साथ बने रहिए,
दोस्तों इस ब्लॉग के अंत तक कोई भी एडल्ट कपल अगर किसी प्राइवेट प्लेस पर शारीरिक संबंध बनाता है तो क्या वो कोई जुर्म कर रहा है |
ऐसी सिचुएशन के लिए उसके लीगल राइट्स क्या है अगर पुलिस उस जगह पर आ जाए तो ऐसे में आप क्या करेगे क्या पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती ये कुछ ऐसे सवाल है Unmarried कपल्स को परेशान करते है ना सिर्फ परेशान करते ,
बल्कि कई बार अपने अधिकारों को नहीं जान पाने की वजह से पुलिस या फिर दूसरे लोगों के हाथों हरासमेंट का शिकार हो जाते हैं |

दोस्तों हमारे देश के कानून ने हमें नामर्द नहीं बनाया बल्कि हमारे देश के संविधान ने हमें वर्दी की इज्जत करना लेकिन कुछ लोग वर्दी की आड़ में लोगों को हरास करने उनके अधिकारों का हनन करने या फिर उन्हे ब्लैकमेल करने का गोरखधन्दा चलाने लग जाते है और ये सब तभी मुमकिन हो पाता है |
Supreme court law for unmarried couples in Hindi :
जब हमें अपने अधिकारों की जानकारी नहीं होती अगर आपको अपने राइट्स पता होंगे तो मजबूती से पुलिस के सामने अपना स्टैंड रख पाएगे आप और तब भ्रष्ट पुलिस वाले आपके साथ कुछ गलत करने की हिम्मत नहीं कर पाएगे दोस्तों हमारा देश भारत संविधान से चलता है,
और इसी संविधान का आर्टिकल 19 हमें अधिकार देता है कि हम पूरे देश में कहीं भी आ जा सकते है कही भी ठहर सकते है |
ध्यान से इन वाक्यो को सुनिएगा क्योंकि इनमे ही आपके तमाम सवालों का जवाब छुपा है संविधान का आर्टिकल 21 राइट टू लाइफ एंड पर्सनल लिबर्टी की बात करता है इसका मतलब तो आप समझ ही गये होंगे फिर हम इसको एक सिचुएशन के जरिये समझा देते हैं मान लीजिये आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ होटल के किसी कमरे में ठहरे है व्हा अचानक से पुलिस की रेड पड़ जाती है|
Is it legal for unmarried couples to stay in a hotel in India :
और पुलिस आपके पास भी पूछताछ के आ जाती है तो आपको घबराने की कोई ज़रूरत नही अगर दोनों लोग एडल्ट है बालिग है मतलब 18 साल से अधिक उम्र के है तो वो आपसी सहमति से प्राइवेट प्लेस पर संबंध बना सकते है |
इसमे कुछ भी गलत या कानून के खिलाफ नही है ये सब पब्लिक प्लेस पर गलत या कानून के खिलाफ माना जाता है जैसा के हम देखते हैं कि लोग पार्क में ही शुरू हो जाते हैं जहा पर पुलिस कारवाई कर सकती है,
लेकिन यही काम आप होटल के रूम में या किसी और प्राइवेट प्लेस पर करते है तो पुलिस आप पर कारवाई नही कर सकती क्योंकि होटल का कमरा आपका प्राइवेट प्लेस है |
और आपने उसका किराया भरा हुआ है तो वो आपका प्राइवेट प्लेस हुआ तो वहा आपने पार्टनर की सहमति से जो करना चाहे वो करे उसके साथ कानून का कोई उल्लंघन नही होता यानि अनमैरिड कपल को होटल में एक साथ रहने और आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाने का मौलिक अधिकार है |
Supreme court order for unmarried couples in Hotels / सुप्रीम कोर्ट आर्डर फॉर अन्मरिड कप्पल
सुप्रीम कोर्ट भी ये साफ कह चुका है के सविधान के अनुछेद 21 के अनुसार मिले मौलिक अधिकार में अपनी मर्जी से किसे के साथ रहने और शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार सभी को मिलता है और इसके लिए शादी के बंधन बंधना ज़रूरी नही बस शरत इतनी है के दोनों पार्टनर बालिग होने चाहिए दोनों की ही मर्जी होनी चाहिए और जगह प्लेस जो है |

वो पब्लिक प्लेस नहीं होनी चाहिए वो प्राइवेट प्लेस होनी चाहिए अब इस से जुड़ी कुछ और पेचीदगीया भी बता देते है आपको मान लेते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ होटल पहुंचे और वहा आपसे रिसिप्शन पर आपसे आईडी (ID) मांगी गयी जायदातार रिसिप्शन वाले Male की आईडी (ID) ले लेते है और अपने हिसाब से वहा Relation लिख देते है |
अगर लड़का लड़की दोनों की आईडी मांगी जाती है तो बहुत बड़िया लेकिन फिर आप दोनों लोगो की आईडी (ID) उन्हे ज़रूर दे अब दूसरी और काफी एहम बात Unmarried कपल जब भी किसी होटल में जाते हैं तो Relation में खुद को पति पत्नी दर्ज करवा देते हैं |
उन्हें लगता है कि हम फिजिकल होने आए है तो बेहतर है पति पत्नी लिखवा दे नहीं तो ये एकदम से गलत है नही तो इस आधार पर पुलिस आप पर कारवाई कर सकती है वो कह सकती है के आपने जानबूझकर गलत जानकारी दी है आप कानून को भ्रमित करना चाहते हैं |
इसलिए जो सच है रिसेप्शन पर वही जानकारी दर्ज करवाए जाए अगर फ्रेंड है तो बिंदास होकर फ्रेंड ही लिखवाए अगर Colleague है तो वही लिखवाए ना ही गलत जानकारी देनी है,
और ना ही कोई बात छुपानी है फिर अपने कमरे में आप जाएं और जो करें सब चले चलेगा अब एक और बात समझएगा दोस्तो पुलिस को कही भी जांच का अधिकार होता है |
वो किसी से भी पूछताछ कर सकती है मान लीजिये के आप अपने पार्टनर के साथ होटल के कमरे में और वहां पुलिस पहुंच जाती है या तो आपके कमरे में जाकर पूछताछ कर सकती या फिर आपको बाहर बुला कर भी पूछताछ कर सकती है,
जैसा के होता भी है वहां आप दोनों को अपना सही नाम बताना है पता पूछा जाए तो वह भी सही सही बताना है |
और अगर आप गलत नाम या पता बताते है तो अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं जिसके लिए पुलिस आपको अरैस्ट कर सकती है इसलिए बेहतर है कि आप दोनों लोग पुलिस को अपनी आईडी (ID) दिखाये और उनसे कहे के आईडी (ID) की कॉपी आपने रिसेप्शन पर भी दे रखी है पुलिस चाहे तो उसे चेक कर सकती है |
Law for unmarried couples in India :
मान लीजिये इसके बाद भी पुलिस आपको परेशान करती है आपसे कहे के आप यहा गैरकानूनी काम कर रहे है तो दोस्तो आपको दोस्तों आपको पुलिस से उलझना नही है उन्हे आराम से कहना है आप कुछ भी गलत नही कर रहे है आप दोनों बालिग है और अपनी मर्जी यहा घूमने आए है हो सकता है |

पुलिस आपको डराने के लिए आपसे आपके पेरेंट्स का नंबर मांगे तो इस सिचुएशन में आप बहुत सहज हो कर पुलिस से कहे आपको जो भी कहना है हम से कहे हम दोनों एडल्ट्स है हो सकता है के सामने वाला अधिकारी फिर भी आपकी ना सुने आपको डरा धमकाकर आपसे कुछ रु इठने की फिराक में हो तब वह क्या करेगा ऐसे वक्त में अक्सर देखा गया है |
कि भ्रष्ट पुलिस वाले वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं और लोग ब्लैकमेल हो भी जाते है और आपको बता दें दोस्तों ये कोई आसान काम नहीं है |
Oyo for unmarried couples supreme court order for unmarried
जब आप किसी लड़की पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगा दे ये हथकंडा ऐसे भ्रष्ट पुलिस वाले सिर्फ डराने के लिए करते है हा एक सिचुएशन हो सकती है के पुलिस जब आपको गिरफ्तार कर ले और वो सीआरपीसी (CRPC) की धारा 151 के तहत आपको अरैस्ट करती है अब ये क्या बला है यही सोचेगे आप ये भी समझ लेते है |
इसका मतलब पुलिस आपको ये बता कर गिरफ्तार करेगी के मौके पर शांति विवस्था बिगड़ने का खतरा था चहलिए अब आगे क्या होगा फिर पुलिस आपको Magistrate के सामने पेश करेगी आर वहा बिना डरे आपको Magistrate से बताना है के सर हम दोनों यहा घूमने आए हुए है और इस ऑफिसर ने हुमे गलत तरीके से अरैस्ट कर लिया है |
जो के गलत है आप यकीनन छूट जाएगे और बारी आती है उस अफसर की जिसने आपके साथ गलत किया उसके साथ क्या किया जाए तो ये बहुत ही सिम्पल है आप खुद से या उस लड़की से उस भ्रष्ट पुलिस वाले पर केस कर दीजिये जो जो हुआ वो सब एफ़आईआर (FIR) में दर्ज करवा दीजिए लड़की कह सकती है |
hotel rules for unmarried couples in hindi
i am 18 years old and my girlfriend is 17 years.can we stay together in a hotel in india?
इसने मेरा हाथ पकड़ा मेरे साथ बदसलूकी की गाली गलौज की या जो कुछ मौके पर हुआ हो वो लिखवा दे यकीन मानिए अगर अपने ऐसा कर दिया तो जिस ऑफिसर ने आप के खिलाफ गलत कारवाई की होगी ,
वो पलट कर उल्टे पाव आपके पास आएगा और माफी भी माँगेगा क्योंकि वो बुरी तरह फस जाएगा अगर अपने पुलिस को सही जानकारी सही-सही दी है |
आप ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे थे जिसका कानून आपको अधिकार नहीं देता आपके किसी भी एक्ट से कानून व्यवस्था बिगड़ने का कोई ख़तरा नही था फिर भी आपको अरैस्ट किया गया था तो आपके पास पूरा अधिकार है के आप पुलिस के खिलाफ केस कर सकते हैं |
और ऐसा करने पर क्या होगा ये तो हमने आपको बता ही दिया इसके इलवा आप illegal Detention के खिलाफ रिट भी दायर कर सकते है और अपने हराशमेंट के लिए Compensation भी मांग सकते और यकीनन फैसला आपके हक़ में आ सकता है तो दोस्तो उम्मीद करते है |
ये भी पढ़े : IPC और CRPC में क्या फर्क है पढ़िए डिटेल में
ये एहम जानकारी आपको काम की लगी होगी इससे आपका ज्ञान भी बड़ा होगा पर ऐसी सिचुएशन में आपके अंदर बैठे डर से भी आपको छुटकारा मिल गया होगा तो इस ब्लॉग को जितना हो सके शेयर करें ताकि जानकारियां और लोगों तक पहुंच सके शेयर करें इस ब्लॉग को फेसबुक पर वाट्सऐप पर यूट्यूब पर और मिलते हैं अगली ब्लॉग में तब आप सब का इस ब्लॉग में अंत तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।