M.I.T. मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी क्या है ? पूरी डिटेल
क्या आप एमआईटी (MIT) के बारे में जानते हैं क्या आप इसकी फुल्ल फोरम बता सकते हैं अगर आप ने यह कहा है कि एम आईटीआई (MIT) Massachusetts Institute of Technology तो आपका जवाब सही है और अगर आपने यह बताया है कि (MIT’) यानि Madras Institute of Technology मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आपका जवाब सही है क्योंकि इन दोनों ही इंस्टिट्यूट की शॉर्ट फॉर्म MIT ही है |
इसलिए कन्फ्युज बिल्कुल ना हो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टो कैंब्रिज यूएसए में है और इस पर बनी ब्लॉग आप तक पहुंच भी गए हैं बारी है इंडिया के एमआइजी के बारे में जानने की यानी मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बारे में जानने की जो के चेन्नई में है |
ये इंस्टिट्यूट इतना खास इसलिए भी है कि इसके स्टूडेंट्स में APJ अब्दुल कलाम का नाम भी शामिल है जो के हर स्टूडेंट के आइडियल है तो ऐसे इंस्टिट्यूट का हिसाब कौन नहीं बनना चाहिए था और इसीलिए हमने आपकी रिक्वेस्ट पर M.I.T. पर यह ब्लॉग बनाया है |
तो आप इसे पूरा जरूर देखें ताकि आप उस इंस्टिट्यूट और यहां पर ऑफर किए जाने वाले कोर्स के बारे में पता चल सके तो चलिये शुरू करते है और जानते है MIT मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल में जानते हैं |
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी के M.I.T.को ईयर 1949 में श्रीचिनास्वामी राजम ने सेल्फफाइनेंस इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट की तरह शुरू किया था और उनही की बदौलत इंडिया में पहली बार एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग इंस्टमेंट टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स इस ऑफर किए गए |

और आज ये इंस्टिट्यूट रबर एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और प्रॉडक्शन टेक्नोलॉजी जैसे इंजीनियरिंग फील्ड में भी टेक्निकल एजुकेशन प्रोवाइड करा रहा है |
इसको केवल इंडिया में ही इंजीनियरिंग एजुकेशन का इंपोर्टेण्ट सेंटर नहीं माना जाता है बल्कि अब्रॉड में भी M.I.T. ने अपने लिए खास वैल्यू बनाई है साल 1978 में ये अन्ना यूनिवर्सिटी में शामिल हो गया एमआईटी का कैंपस 50 एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर हॉस्टल डे केयर स्पोर्टस और हेल्थ सेंटर जैसी फैसिलिटी भी अवेलेबल कराई जाती है |
इंस्टिट्यूट का मोटो है इन दा सर्विस ऑफ इंडिया इस इंस्टीट्यूट का ऐंम साइंस और टेक्नोलॉजी के फील्ड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना रहा है रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस करने वाला एमआईटी अपने स्टूडेंट्स को ग्लोबेल बेस पर तैयार करता है M.I.T. इंडिया का ऐसा पहला इंस्टिट्यूट रहा है जिसने सबसे । |
पहले मेट्रिकरॉनिक और अविओनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर किए है इस इंस्टीट्यूट को मिले कई अवॉर्ड्स में एक इंडियन सोसायटी ऑफ टेक्नोलॉजी एजुकेशन यानी कि आई एस टी ई से मिला हआ बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस अवार्ड भी शामिल है |
इस इंस्टिट्यूट की एजुकेशन का लेवल क्या होगा ये आपको इस बात से ही पता चल जाएगा कि जो ग्रेट साइंटिस्ट और इंजीनियर्स आज हमारी इंस्पिरेशन है |
उन्हे इस पोजीशन तक लाने में एमआईटी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। और ऐसे ही कुछ ग्रेट पीपल है डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इसरो के चेयरमैन डॉक्टर के सिवन और अग्नि प्रोग्राम के डाइरेक्टर राम नारायण अग्रवाल वैसे इस इंस्टिट्यूट में 9 डीपार्टमेंट्स है पहला है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग दूसरा है |
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग तीसरा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग चौथा है इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पाचवा है कंप्यूटर टेक्नोलॉजी छटा है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सातवा है प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी आठवा है रबर एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी नोवा है अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज और यह डिपार्टमेंट सबको अंडर ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टर लेवल प्रोग्राम ऑफर करते हैं |
जैसे B. E, B.Tech, M.Sc, M.S, M.E, M.Tech, M.Phil और Ph.D यह टोटल enrolled स्टूडेंट्स 4016 है और टोटल फैकेल्टी 125 है यहा फुल्ल टाइम कौर्सेस के इलवा कई कौर्सेस में पार्ट टाइम का ऑप्शन भी अवेलेबल है जैसे B. E (Part Time) ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग B.E (Part Time) प्रोडक्शन ।
इंजीनियरिंग M.E (Part Time) Avionics M.E (Part Time) मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग M.I.T.में एडमिशन नेशनल लेवल एंटरेंस टेस्ट जैसे TANCET GATE के बेस पर दिया जाता है और फ़ाइनल सीट एलोकेशन TNEA काउंसलिंग यानी तमिलनाडु इंजीनियरिंग ऐडमिशन काउंसलिंग के बेस पर होता है |
जो अन्ना यूनिवर्सिटी conduct करती है इस इंस्टीट्यूट के कोर्स में एडमिशन की क्राइटेरिया की बात करें तो B.Tech कोर्स में एडमिशन के लिए आपको 10+2 क्लास आपको फ़िज़िक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से मिनिमम 50% से क्लियर करना होगा और TNEA काउंसलिंग क्लियर करना जरूरी होगा कैंडिडेट की उम्र 21 साल होनी चाहिए |
इसमें एससी एसटी कैंडिडेट को रिलैक्सेशन भी दिया जाता है |
वही M. E और M.Tech कोर्सेज में एडमिशन के लिए भी आपको ग्रेजुएशन में मिनिमम 50% मार्क्स लाने होंगे और GATE यानी ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीन्यरिंग क्लियर करना होगा
अगर आप एमआईटी कोर्सेज की फीस का आईडिया लेना चाहे तो आपको बता दें कि B.E एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्टमेंटेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की अप्रॉक्स फीस 60, 000₹ है |
तो B.E एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस टेक्नालजी एप्रोक्सीमेटली फीस 1.3 लाख र है पार्ट टाइम फुल टाइम कोर्स की फीस में थोड़ा डिफरेंस होता है |
वैसे एमआईटी अपने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी प्रोवाइड करवाता है जैसे नॉर्थ साउथ फाऊंडेशन स्कॉलरशिप जो B.E और B.Tech की सभी ब्रांच के ऐसे फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को दी जाती है |
जिन्होंने +2 में 90% मार्क्स लिए हो और जो कॉमन एंटेंस टेस्ट में टॉप 10 में आए हो बैंक ऑफ टोक्यो स्कॉलरशिप की बात करें तो एमआईटी के B.E और B.Tech की सभी ब्रांच के ऐसे फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को दी जाती है |
जिन्होंने 6.5 सीजीपीए गेन किया हो और इस स्कॉलरशिप का अमाउंट 23, 100 ₹ पर ईयर होता है एमआईटी प्लेसमेंटस के बारे में बात करे तो एमआईटी प्लेसमेंट सैल यूजी और पीजी स्टूडेंट्स प्लेसमेंट एक्टिविटीज ऑर्गेनाइज करती है |
2020 के एमआईटी प्लेसमेंट्स में 194 कंपनी शामिल हुई थी टोटल 413 बीटेक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला था और M.E में 47 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला इस टाइम ऑफर की गई एवरेज सीटीसी यानि सैलेरी पैकेज 4.5 फ्लैट पर एनम रहा यानी कि 4:30 लाख हर साल यहा पर आने वाली कंपनीज में ऐमेज़ॉन एचसीएल टेक्नोलॉजीज आईबीएम जैसी कंपनीज के नाम शामिल है |

इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कैंडिडेट एमआईटी चेन्नई साइट पर दिये गए फॉर्म को भर सकते हैं और ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इसके कैंपस से भी रिसीव कर सकते हैं |
इस फॉर्म के साथ आपको एप्लीकेशन फीस और यह सारे डाक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे 10th मार्कशीट 12th मार्कशीट ग्रेजुएशन मार्कशीट ट्रांसफर सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैटिगरी सर्टिफिकेट पासपोर्ट साइज़ फोटो सर्टिफिकेट ऑफ फ़िज़िकल फ़िटनेस स्टूडेंट्स को अन्ना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग के बेस पर सीट ऑफर की जाएगी |
इस इंस्टीट्यूट बारे में ज्यादा जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mitindia.edu पर विसिट कर सकते हैं |
और दोस्तो ये थी M.I.T. मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से रिलेटेड डीटेल्ड इनफॉरमेशन जो इस ब्लॉग के जरिए हमने आपके साथ शेयर की है ये जानकारी ये ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर कीजिएगा आगे कोई और भी ऐसा सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं |
ये भी पढ़े : DRDO साइंटिस्ट कैसे बने पढ़िए पूरी जानकारी
तो वह भी बता दीजिए और जितने नए लोग आज हमसे जुड़े हैं आप सभी का वेलकम है हमारे ब्लॉग पर आगे भी ऐसी जानकारियों से भरपूर ब्लॉग को देखने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करके Bell Icon को प्रेस करना बिल्कुल ना भूलें धन्यवाद |