China क्रिकेट मैच क्यों नहीं खेलता पढ़िए पूरी डिटेल में ?
एक ऐसा सवाल है [ China क्रिकेट मैच क्यों नहीं खेलता पढ़िए पूरी डिटेल में ? ] जो आपके दिमाग में भी कभी न कभी कुल बुलाया होगा सवाल ये है के पाकिस्तान और भारत जैसे क्रिकेट फ्रीक श्रीलंका को भी शामिल कर लीजिए और बांग्लादेश को भी इतने ज्यादा क्रिकेटिंग नेशन से घिरा हुआ चाइना आखिर क्रिकेट खेलता कियू नहीं आखिर चाइना में क्रिकेट का खुमार चड्ता क्यों नहीं है |
Why china not play cricket in Hindi : China क्रिकेट मैच
भाई इसके पीछे क्या कारण है तो आइए जानते है ओलंपिक खेलों में मेडल पर मेडल जीतने वाले चीनी क्रिकेट में बनाया एक शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड जिसे कोई टीम कभी तोड़ना नहीं चाहिए साबित कर दिया कि चीन का क्रिकेट ना खेलने का फैसला बिल्कुल सही है ,
चीन जिसे हर खेल में आगे रहना पसंद है उसे आखिर क्रिकेट से इतनी नफरत क्यों है आखिर चीन की कोई क्रिकेट टीम क्यों नहीं है |
इस ब्लॉग में हम आपको इसकी असल वजह बताने जा रहे हैं तो बड़े ध्यान से सुनिए बात पड़ोसी चीन की हो रही है चीन के खिलाड़ी ओलंपिक में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं मेडल लिस्ट में हमेशा उनकी गिनती टॉप 3 में होती है |
लेकिन अगर हम बात करें क्रिकेट की तो इस मामले में चीन एकदम पीछे है और यहा तक के चीन की कोई क्रिकेट टीम है ही नहीं है और ना ही वहां के लोगों में क्रिकेट को लेकर कोई क्रेज़ है और इसके पीछे कई कारण है सबसे पहली बात तो यह कि चीन में ओलंपिक गेम्स को बहुत इंपॉर्टेट दी जाती है |

यहा के प्लेयर ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते है और चीन की कमेंट्री इसमें सपोर्ट कर दिया पूरा का पूरा और इसीलिए चीन का ओलंपिक गेम्स में परदर्शन हमेशा शानदार रहता है चीन में टेबल टेनिस बैडमिंटन को बहुत ज्यादा पसंद किया है और इन खेलो में चीन का दबदबा रहता है |
वहां के एथ्लीट भी बहुत अच्छा पेफ़ोर्म करते है लेकिन क्रिकेट कभी भी ओलंपिक गेम्स का हिस्सा नही रहा और कभी बन भी नहीं पाएगा क्योंकि इसका टाइम ड्यूरेशन और फॉर्मेट ओलंपिक के अनुसार नहीं चीन क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं दिखाता बल्कि उन गेम्स पर ध्यान देता है |
जिन में वो मेडल जीत सके और अगर भविष्य में कभी क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बन जाए तो हो सकता है के हमे चीन की क्रिकेट टीम देखने को मिल जाए और बहुत मज़ा आएगा चीन और भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट टूर्नामेंट देखने में इस में आपका क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताइएगा बात करते हैं |
Which country does not play cricket ?
दूसरे रीजन की क्रिकेट उन देशों में ज्यादा पॉपुलर है जो कभी न कभी ब्रिटिश गवर्नमेंट के उपनिवेश रहे है जैसे इंडिया पाकिस्तान बांग्लादेश अफ़गानिस्तान साउथ अफ्रीका ब्रिटिश लोगो ने ही अपने राज के दौरान इन देशो में क्रिकेट खेलना शुरू करवाया था उनके जाने के बाद भी यहा के लोगों में क्रिकेट का क्रेज़ देखते ही बनता है |
खासतौर पर एशियाई देशो में और हमारे देश में क्रिकेट का क्रेज़ जग ज़ाहिर है चीन कभी भी ब्रिटिश गवर्नमेंट का उपनिवेश नहीं रहा इसलिए क्रिकेट यहा तक कभी पहुंच ही नहीं पाया और इसी लिए यहा के लोगो में क्रिकेट को लेकर कोई क्रेज़ नहीं है और अब बात कर लेते है उस तीसरे रीजन की चीन उस गेम्स पर फोकस करता है |
China have any award in Cricket match :
जो गेम्स वर्ल्ड वाइड खेले जाते है मतलब जो गेम्स पूरी दुनिया में पॉपुलर है जैसे टेबल टेनिस बैडमिंटन जिमनास्टिक वगैरा और क्रिकेट दुनिया में बहुत ही कम देशो मैं खेला जाता है इसलिए क्रिकेट वर्ल्ड वाइड गेम नहीं और ना ही ये पूरी दुनिया में पॉपुलर है ये बात आपको थोड़ी अजीब ज़रूर लगेगी पर क्रिकेट को दुनिया में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता और यह भी एक रीजन है के चीन क्रिकेट से दूरी बनाए रखता है |
China को तो पूरी दुनिया पर हुकूमत करनी है तो फिर वह वर्ल्ड लेवल की गेम्स पर ही फोकस करेगा इसके इलवा आप अपने देश के किसी बच्चे से उसके आइडियल के बारे में पूछिए तो आपको बात का जवाब मिलेगा विराट कोहली धोनी सचिन तेंदुलकर ब्ला ब्ला यहा तक के लोग तो सचिन को क्रिकेट का भगवान मानते हैं |
लेकिन आप इंडिया के बाहर चीन जापान अमेरिका अमीर और डेवलप्ड कंट्रीज में किसी व्यक्ति से इसके बारे में पुछेगे तो इनको कोई नहीं जानता कोई भी नहीं लेकिन अगर रोनाल्डो मेराडोना उसैन बोल्ट की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है हम ये भी कह सकते हैं कि क्रिकेट में कोई भी प्लेयर इतना पापुलर नहीं हुआ के वो चीन के बच्चों को इन्सपाइर कर पाये और क्रिकेट में उनका इंटरेस्ट डेवलोप कर पाए ये बात हम सब के लिए थोड़ी अपसेट करने वाली है |
China cricket team ranking
क्रिकेट का कोई भी प्लेयर आक तक इंटरनेशनल आइकॉन नहीं बन पाया वैसे चीन अकेला ऐसा देश नहीं है जो क्रिकेट से दूरी बना कर रखता है जायदातार विकसित देश अमेरिका रूस जापान कोरिया में क्रिकेट को पसंद नहीं किया जाता लेकिन ये सभी देश ओलंपिक गेम्स में सबसे आगे रहते है |
इनमें से अगर अमेरिका की बात करें तो अमेरिका भी पहले ब्रिटिश उपनिवेश था पर इसके बावजूद भी यहा क्रिकेट पॉपुलर नहीं हुआ दरअसल अमेरिका को 1776 में इसे ब्रिटिश राज से आजादी मिल गई थी और क्रिकेट की शुरुआत 18वीं सदी से हुई और इसीलिए अमेरिका में क्रिकेट का क्रेज़ नहीं है |
वहा इससे मिलते जुलते खेल बेसबॉल को बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है या आप कह सकते है के बेसबॉल की पापुलैरिटी की वजह से यहा क्रिकेट पॉपुलर नहीं हुआ वैसे आईसीसी (ICC) ने अमेरिका और चीन में क्रिकेट को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कई कोशिशे की है |
अमेरिका में बहुत से क्रिकेट मैच आयोजित भी किए जा चुके है लेकिन फिर भी वहा क्रिकेट को पसंद नहीं किया जाता पर आईसीसी (ICC) की कोशिशे जारी है और हो सकता है के आपको जल्द ही अमेरिका की क्रिकेट टीम देखने को मिल जाए अगर बात करे चीन की तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि चीन में क्रिकेट बिल्कुल नहीं खेला जाता |
आईसीसी (ICC) ने चीन में क्रिकेट को फ़ेमस करने के उद्देश्य से एक टी-20 (T20) सिरीज़ को ऑर्नाइज किया था |
इस सीरीज में चीन की महिला क्रिकेट टीम ने पार्टिसिपेट किया था लेकिन इस मैच में उनकी टीम ने जैसा पेफ़ोर्म किया उसे देख कर चीन कभी भी क्रिकेट खेलने के बारे में सोचने से भी डरेगा दरअसल बैंकॉक में खेले गए टी-20 (T20) क्रिकेट टूर्नामेंट में चीन की महिला टीम मात्र 14 रन के स्कोर पर ही डेर हो गयी थी |
Chinese cricket team men vs women is it real ?
पुरुष और महिला टी-20 (T20) के लिहाज़ से ये किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच China क्रिकेट मैच का आज तक का मिनिमम स्कोर है चीन ने ये मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था|
जब अरब जैसी टीम आगे चीन की टीम का ये हाल था तो सोच लीजिये हमारी टीम तो क्रिकेट में टॉप पर है अगर चीन की टीम को इंडियन टीम का मुक़ाबला करना पड़ जाता तो इन का क्या हाल होता वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे चीन का नेशनल गेम टेबल टेनिस्स है और उसमें काफी अच्छा परफॉर्म भी करता है |
और इसके उलट हमारे देश में हमारा नेशनल गेम हॉकि में हमारा क्या हाल है ये हम सब जानते है इसके इलवा भी हम ओलंपिक में एकएक मेडल को तरसते है 135 करोड़ की आबादी वाले देश में क्या कोई भी ऐसा नहीं है |

China cricket team in Olympic
जो ओलंपिक में भारत को एक मेडल दिला सके इसकी एक वजह है क्रिकेट इसके कारण दूसरे सभी गेम्स को इग्नोर कर दिया जाता है |
क्रिकेट प्लाएर्स के ऊपर पैसों की बरसात होती है दूसरे गेम्स में जीतने के बाद भी प्लाएर्स को पूछा तक नहीं जाता अच्छा आप ही बताइए एक तरफ हॉकि का मैच चल रहा हो और एक जगह आईपीएल (IPL) का तो आप किसे देखना पसंद करगे क्रिकेट ही ना लेकिन अब धीरे-धीरे हमारे देश के लोगों की सोच में भी बदलाव आ रहा है |
और ओलंपिक में उनके प्रदर्शन में भी लगातार सुधार आ रहा है और हमे उम्मीद है के China क्रिकेट मैच की क्रिकेट टीम बने या ना बने पर ओलंपिक में मेडल लिस्ट में हम चीन के मुक़ाबले में खुद को जरूर खड़ा कर लेंगे आने वाले समय में और रही बात क्रिकेट की तो चीन की क्रिकेट टीम की तो हमारी टीम वैसे ही धूल चटा देगी |
China cricket team vs India : China क्रिकेट मैच
वैसे मज़ा तो बहुत आयेगा Aisa Cup में जब Asia के दो बड़े देश आपस में एक दूसरे से भिड़ेगे जब स्कोर होगा 1 बॉल पर 6 रन और क्रीज़ पर हो 2 इंडियन बैट्समैन चीन का बोलर बॉल डालता है ,
और ये लगा सिक्सर और बॉल बाउंड्री के पार कितना Excitement होगा सोच कर ही मज़ा आगया ना अब आप इस चीनी क्रिकेट टीम के खिलाफ किस भारतीय प्लेयर को सिक्सर लगाते देखना चाहेंगे जल्दी से कमेंट करके बता दीजिए ,
ये भी पढ़े : बौध धर्म गुरु दलाई लामा की जीवनी और सफलता
और इस ब्लॉग को जितना हो सके Share करे Facebook पर Whatsapp पर Youtube पर आखिर और लोगो को भी पता चले के आखिर चीन क्रिकेट खेलता क्यों मिलते है आपसे अगले ब्लॉग में इस ब्लॉग में अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत ध्रयवाद